असामाजिक तत्वों और ITI छात्रों के बीच मारपीट - जुन्नारदेव का मामला
जुन्नारदेव: पिछले कुछ दिनों से शासकीय विद्यालय में विभिन्न खेल गतिविधिया आयोजित की जा रही है इसी क्रम में कल शनिवार को भी क्रिकेट मैच श्री प्रायवेट iti और शासकीय iti जुन्नारदेव के बीच हो रहा था तभी दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक लगातार खेल का आनन्द लेते हुए अपनी टीम का उत्साह वर्धन कर रहे थे तभी श्री ITI के छात्र द्वारा विरोधी टीम के खिलाड़ी सुशील उइके सहित अन्य दर्शकों को सभी के सामने गाली गलौज की गई और सुशील की कालर पकड़कर बाहर देख लेने की धमकी दी गई।
बताया जा रहा है जब सभी छात्र iti से वापस जा रहे थे तभी कुछ घात लगाये असामाजिक तत्वों (रिहान,अक्षत रामपुरे, इकराम लाला, और इकराम लाला का भाई गोलू ) ने छात्रों के समूह ने सुशील पर मा-बहन की गली गलौच की और बैट और लात घुसे से हमला कर दिया जिसमे बताया जा रहा है कि छात्र को सिर में बैट लगने से बहुत अधिक मात्रा में खून बह गया और छात्र को सिर में 4-6 टाके लगे।
साथ ही बताया जा रहा है कि परिवार के साथ साथ साथी छात्रों में खौफ का माहौल है, छात्रों के समूह ने थाने पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई है जिसे भादवि की धारा 23,324,341,506,294,34 सहित एससी- एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिस तरह से छात्रों के ऊपर सारे आम हमले हो रहे हों इससे कही ना कहीं प्रशासन का खौफ असामाजिक तत्वों के ऊपर नजर नही आ रहा है।