Top Story

निःशुल्क शिविर संपन्न 1822 मरीजों की स्वास्थ्य शिविर में हुई जांच

जुन्नारदेव: मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के तत्वधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1822 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ अर्जित किया। शिविर का उद्घाटन विधायक सुनील उइके द्वारा किया गया। विधायक ने जनकल्याण के इस कार्य में भरपूर सहयोग देने का वादा किया। वही समापन अवसर पर  एसडीएम रोशन राय ने अपने  उद्बोधन में  मानवीय सेवा के इस कार्य की  भूरी भूरी प्रशंसा की एवं शासन प्रशासन से सहयोग देने का वचन दिया ।

20 डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी

शिविर में 20 डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी, जिसमें मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के डॉक्टर संदीप जैन, डॉक्टर शबाना अंसारी, डॉक्टर रुखसार खान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव अहफाज अख्तर, डॉ रविंद्र बाथम, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस एस हसन नागपुर, होम्योपैथिक डॉक्टर मिर्जा इसरार बेग छिंदवाड़ा डॉक्टर फरीना खान होमियोपैथी डॉक्टर अब्दुल कयूम डॉक्टर मोहम्मद याकूब, गुर्दा रोग स्पेशलिस्ट डॉ शहनवाज दीवान चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जावेद आलम आयुर्वेद डॉक्टर संजीव राम रिया बॉडी स्कैनर डॉ अमित देव नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमित देशपांडे डॉ अरविंद दुबे डॉक्टर उमर खान नेत्र सहायक यूके नेमा एके गुप्ता डब्ल्यूसीएल डॉक्टर भूपेंद्र भलावी एमडी छिंदवाड़ा ईएनटी डॉक्टर ए खान दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दानिश खान वेद हेमंत सोनी होम्योपैथी अलिन कंपनी के एमआर राधे कृष्ण राय आदि डॉक्टरों ने मरीजों की जांच कर निशुल्क औषधि वितरण किया। दवाइयां वितरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव के सुभाष चैरासे अर्जुन आर्मवंशी शबनम बानो वरणित सोनी प्रकाश चंदेल आदि ने अपनी सेवाएं दी।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद माहिर उपाध्यक्ष जमीर उद्दीन खिलजी जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान जिला महामंत्री हाजी शाहिद खान ब्लाक अध्यक्ष इसहाम सिद्दीकी सचिव सलीमुद्दीन प्रवक्ता मोहम्मद ताहिर आबिद खान रफीक खान  मोहम्मद शमीम मोहम्मद इसराइल सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग दिया। समाधान अवसर पर मुस्लिम विकास परिषद द्वारा आयोजित कोचिंग क्लास के सभी शिक्षकों को एवं प्रभारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही एसडीएम विधायक एवं सभी डॉक्टरों को सम्मानित कर अभिनंदन किया गया।