2020 आर्मी भर्ती परीक्षा में जुन्नारदेव के कई जवान सफल
जुन्नारदेव: नया साल 2020 आर्मी भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा में विकासखण्ड जुन्नारदेव के कई छात्रों ने सफलता प्राप्त की। जिसमें चयनित एनसीसी कैडेटों में सुकरी से शुभम यदुवंशी, खैरवानी से राजेश यदुवंशी, नारायण यदुवंशी एवं भोलाराम यदुवंशी खापास्वामी धनंजय यदुवंशी ने अपने एनसीसी प्रशिक्षक एवं फस्र्ट ऑफिसर साबिर अली से उनके घर जा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
ज्ञात होवें की इस समय जुन्नारदेव विकासखण्ड से करीब 300 एनसीसी कैडेटों सुरक्षा सेनाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से अधिकतर के कैडेट पंडित रविशंकर शुक्ल उच्चतर माध्यमिक शाला के सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं एनसीसी अधिकारी साबिर अली से प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए हैं। इस हेतु आफिसर साबिर अली को नगर-जिले एवं जबलपुर ग्रुप द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका हैं।
आफिसर अली ने अपने कैडेटों को प्रशिक्षण के दौरान किए जाने वाले कार्य एवं सावधानी हेतु ब्रीफ किया एवं उनके भविष्य की शुभकामना दी। इतनी बड़ी संख्या में विकासखण्ड से आर्मी हेतु कैडेटों का चयनित होना ब्लॉक एवं जिले के लिए गौरव का विषय है। नगर के नागरिकों ने ऑफिसर एवं चयनित के कैडेटों को बधाई प्रेषित की है।