महादेव मेला के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न
छिन्दवाड़ा: कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छिन्दवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम भूराभगत में संपन्न होने वाले महादेव मेला के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि विकासखंड जुन्नारदेव के अंतर्गत सांगाखेड़ा के स्थल भूराभगत, बड़ी भुवन में 9 से 23 फरवरी तक शिवरात्रि पर्व पर महादेव मेला का आयोजन होगा। मेले के दौरान छिन्दवाड़ा तथा समीपवर्तीय जिलेके कई क्षेत्रों एवं अन्य राज्यों से लाखों की संख्यामें यात्रीगण आते है।
इसलिये मेले के दौरान की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं के महत्वपूर्ण बिंदुओं के प्रति सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों को मेला आयोजन के संबंध में सौंपे गये दायित्वों का भलीभांति एवं गंभीरता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिये।