शर्मनाक: छिंदवाड़ा में नाबालिग के साथ गैंगरेप, हत्या, पुलिस को चाहिए रिश्वत
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृह जिले छिंदवाड़ा में एक किशोरी के साथ गैंगरेप के बाद हत्या की घटना सामने आयी है। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि पुलिस ने गरीब परिवार से उनकी बेटी का पोस्टमार्टम कराने के लिए 3 हजार रुपए वसूल लिए हैं।
लावाघोंघरी के टीआई कौशल सूर्या ने कहा कि मृतका के परिजनों ने लड़की के लापता होने के बाद शिकायत नहीं की। 18 जनवरी को हुई घटना की सूचना हमें 25 जनवरी को मिली। लड़की का शव सड़ चुका था। पोस्टमार्टम कराने के बाद बिसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेज रहे हैं। अब तक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस का कहना है नाबालिग के साथ बलात्कार होना भी प्राथमिक तौर पर सामने नहीं आया। वहीं परिवार के सदस्यों और ज्ञापन सौंपने वालों का कहना है कि पीडि़ता के साथ बलात्कार हुआ है। दो युवकों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया। पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने इस मामले में 31 जनवरी को लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम चिखली मुकाशा निवासी महेन्द्र धुर्वे (22) एवं विजय धुर्वे (23) निवासी ढोलनखापा के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए 5000 रुपये मांगे
पुलिस ने वर्दी को दागदार करते हुए सारी मानवता की हदें पार कर दी। पोस्टमार्टम के लिए शव को पांढुर्ना अस्पताल लेकर जाने के लिए पुलिस ने परिजनों से तीन हजार रुपए मांगे। मृतक की मां ने बताया कि उनसे गांव के एक व्यक्ति से 1 हजार रुपए उधार लेकर थाने में दिया और दो हजार रुपए बाद में देने की बात कही। उसके बाद पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाने पहुंची. मृतिका की मां ने आरोप लगाया कि शव ले जाने के लिए पुलिस ने एक निजी वाहन किया, जिसका किराया परिजनों से वसूला।