नगर सरकार आपके द्वार अभियान स्वयं सेवक व वार्ड प्रभारियों की हुई बैठक संपन्न
जुन्नारदेव: नगर सरकार आपके द्वार अभियान को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू ने सभी वार्ड प्रभारी नियुक्त किये गए स्वयं सेवकों की बैठक लेकर अभियान के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें स्थानीय नपा सभाकक्ष में नपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू की प्रमुख उपस्थिति में नगर सरकार आपके द्वार अभियान को गति प्रदान करने सभी वार्ड प्रभारी, स्वयंसेवकों को बैठक में बताया कि शासन की मंशा अनुसार जनता को घर बैठे शासन की योजनाओं के संबंध व निकाय से संबंधित जलकर ,मकान टैक्स व अन्य योजना की सुविधा प्रदान करना है।
शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जिन वार्डों में शिविर आयोजित होना है उसके 1 दिन पूर्व वार्ड पार्षद, वार्ड प्रभारी व उस वार्ड के लिए नियुक्त स्वयं सेवक वार्ड की जनता को अवगत कराएंगे जिससे वार्डवासी अपनी-अपनी समस्याओं का निराकरण करने शिविर स्थल पर पहुंच सके। उन्होंने बैठक में निकाय के सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि वार्डवासियों की जिन समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जा सकता है, उन समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निराकरण करें।
बैठक में उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल, सभापति शिवराम चैरे ,सभापति श्रीमती गीता वाईकर, सभापति श्रीमती उर्मिला अम्रवंशी, पार्षद श्रीमती सुमन यादव ,पार्षद राजेंद्र कनोजिया ,सभापतिश्री विक्रांत विश्वकर्मा, सभापति श्रीमती बरखा रानी लदरे, पार्षद शरद कुरोलिया, नगर काँग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुधीर लदरे व पूर्व पार्षद प्रेम शाह भलावी सहित निकाय के सभी अधिकारी-कर्मचारी, स्वयं सेवक वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे।