Top Story

छिंदवाड़ा के रहने वाले बाहर फंसे मजदूरों को 1000 रूपये दिए जायेंगे

छिंदवाड़ा: प्रदेश के ऐसे मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे हुये है, की तात्कालिक आवश्यकता जैसे भोजन, दवाई आदि के लिये मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना 2020 के अंतर्गत उनके खाते में एक हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की जायेगी। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले के ग्रामीण निकायों के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगरीय निकायों के लिये नगर निगम आयुक्त व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने नियुक्त सभी अधिकारियों को इस योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने और प्रतिदिन शाम 4 बजे तक निर्धारित प्रारूप में ई-मेल आई.डी. से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रतिदेवन भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भी निर्देश दिये है कि इस योजना के अंतर्गत सभी अंतरणों का ब्यौरा रखते हुये अपर सचिव राजस्व को प्रतिदिन शाम 5 बजे ई-मेल आई.डी. पर अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे प्रवासी मजदूरों को लाभान्वित किया जायेगा जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो और योजना प्रारंभ होने की दिनांक को अन्य राज्य में प्रवासी मजदूर हो । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि योजना के अंतर्गत मेप आई.टी. द्वारा सूचीबध्द मोबाईल नंबरों की सूची उपलब्ध कराने पर इस सूची में उपलब्ध मोबाईल नंबरों पर कॉल करवाकर संबंधित व्यक्ति के नाम, पिता का नाम, ग्राम/निकाय, ब्लॉक, तहसील व जिला सहित पूरा पता, मोबाईल नंबर, आधार नंबर, समग्र आई.डी., आई.एफ.एस.सी. सहित बैंक अकाउंट विवरण और जहां फंसे हैं, वहां क्या व्यवसाय कर रहे थे आदि की जानकारी प्राप्त करें ।

यदि आवेदक के पास आधार व समग्र आई.डी. नहीं हो तो भी संबंधित निकाय वोटर आई.डी., खाद्यान्न पर्ची, जॉब कार्ड आदि दस्तावेजों से मूल निवास की पुष्टि करें तथा आवश्यकता पड़ने पर संबंधित व्यक्तियों से व्हॉटसएप से उसकी लोकेशन भी ले जिससे उसके प्रवास की पुष्टि हो सके । उन्होंने निर्देश दिये है कि पात्र व्यक्तियों की जानकारी सत्यापित होने पर संबंधित व्यक्ति को उसके बैंक खाते में एक हजार रूपये की राशि अंतरित करें अथवा किसी ई-वॉलेट जैसे पेटीएम, फोनपे, योनो आदि के माध्यम से भुगतान करें। यह राशि रेडक्रॉस के जिला खाते से उपलब्ध कराई जायेगी तथा अतिरिक्त आवश्यकता होने पर संबंधित अधिकारी मांग प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने निर्देश दिये है कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे प्रवासी मजदूरों को उनके मोबाईल नंबर के आधार पर एक बार ही राशि का भुगतान करें और एक व्यक्ति को एक से अधिक बार इस राशि का भुगतान नहीं हो, यह सुनिश्चित करें ।