Top Story

160 श्रमिकों को विशेष बसो से उनके गृह जिलो में भेजा गया

छिन्दवाड़ा: राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में टोटल लॉक डाउन के दौरान विभिन्न जिलों के ऐसे 360 श्रमिक जिन्हें छिन्दवाड़ा में क्वारन्टाईन किया गया था उनमें से आज 160 श्रमिकों को उनके गृह जिला भेजा गया। संयुक्त कलेक्टर व नोडल अधिकारी श्री दीपक वैद्य तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील शुक्ला ने बताया कि आज मंडला, कटनी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, रीवा, सतना व रायसेन के श्रमिक जो महाराष्ट्र व अन्य जिलों में काम करने के लिये गये थे। लॉकडाउन के दौरान छिन्दवाड़ा से जाते समय उन्हें जिले के विभिन्न स्थलों पर क्वारन्टाईन किया गया था, जहां उनके रूकने के साथ भोजन व अन्य सुविधायें सुनिश्चित करने के साथ उनके हैल्थ चैकअप भी किया गया। क्वारन्टाईन अवधि पूर्ण होने पर हैल्थ चैकअप करने पर वे स्वस्थ है और आज उन्हें उनके गृह जिला विशेष बसों से भेजा जा रहा है। प्रशासन द्वारा श्रमिकों के लिये विशेष बसों में सैनिटाईजर व साबुन, पानी आदि की आवश्यक व्यवस्थायें किये है। श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था से श्रमिक प्रसन्न है और वे मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे है।