18 एवं 19 अप्रैल को थोक सब्जी मंडी पूर्णता बंद रहेगी
भोपाल: अनुविभागीय दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये आम जन के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन की स्थिति में कुछ आवश्यक 9 अप्रैल 2020 को सुबह के समय दूधवाले एवं पेपर वाले रोज की तरह समय दूध एवं पेपर घर-घर पहुंचाएंगे। साथ ही समस्त मेडिकल स्टोर रोज की भांति खुले रहेंगे और पशु आहार की दुकानें प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। थोक सब्जी मंडी पूर्णत: बंद रहेगी। गाँधीगंज स्थित थोक किराना की दुकानें प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक ही खुली रहेगी। इस दौरान इन थोक किराना दुकानों से केवल फुटकर किराना व्यापारियों को किराना का सामान का विक्रय किया जाएगा। ये समस्त फुटकर किराना व्यापारी केवल होम डिलेवरी से ही किराना सामान की सप्लाई प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक ही कर सकेंगे। ये समस्त फुटकर किराना व्यापारी अपनी किराना दुकान से कोई भी सामान का विक्रय नहीं करेंगे। समस्त व्यापारी वर्ग को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य होगा साथ ही इन्हें मास्क सेनिटाइजर और हैंड ग्लब्स का इस्तेमाल भी करना होगा। फेरी लगाकर सब्जी एवं फल बेचने वाले मोहल्ले-मोहल्ले में फेरी लगाकर ही सब्जियों एवं फलों का विक्रय प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक ही कर सकेंगे। इन सभी सब्जी विक्रेता और फल विक्रेता को भी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही इन्हें मास्क सेनिटाइजर और हैंड ग्लब्स का इस्तेमाल भी करना होगा। राज्य शासन द्वारा सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, इसलिये शासन के निर्देशानुसार अपने स्वास्थ्य के दृष्टिगत सभी नियमित रूप से मास्क पहनना सुनिश्चित करें। यदि कोई व्यक्ति इन निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके विरूध्द नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिला प्रशासन ने सभी जनसामान्य से विनम्र आग्रह किया है कि सभी लोग अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। नियमित रूप से मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें।