बैंकों में भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के किये जा रहे है उपाय
भोपाल: भारतीय स्टेट बैंक के जिला समन्वयक श्री आर.के.बिजलानी ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये बैंकर्स भी राज्य शासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवायजरी का पालन कर रहे है। बैंकों में लेन-देन के दौरान पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सेनिटाईजर और मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों को सबसे पहले सेनिटाईज किया जाता है और पर्याप्त दूरी बनाये रखने के लिये ग्राहकों को खड़े होने के लिये चिन्हांकित भी किया गया है। बैंक के सुरक्षा गार्ड अपने दायित्वों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था में सहयोग कर रहे है।