20 अप्रैल से रोस्टर के आधार पर खुलेंगे छिंदवाड़ा के सभी शासकीय कार्यालय
Chhindwara: वर्तमान में नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि में संपूर्ण जिले को लॉकडाउन किये जाने और मुख्य सचिव द्वारा गत दिवस वीडियो कांफ्रेंस में दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा जिले में 20 अप्रैल से प्रशासकीय कार्यो के सुचारू संचालन के लिये रोस्टर के आधार पर कार्यालय खोलने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने इस संबंध में सभी जिला विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 20 अप्रैल से अपने कार्यालय में कार्य संपादित करें और कार्यालयीन कार्य के लिये रोस्टर के आधार पर प्रतिदिन 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्य पर बुलायें।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.शर्मा ने यह निर्देश भी दिये है कि कार्यालय में सावधानी बरतते हुये यह सुनिश्चित करें कि सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित कोई भी व्यक्ति कार्यालय में कार्य नहीं करें । साथ ही कार्यालय में निरंतर कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोने/सेनेटाईज करने की प्रक्रिया की जाये, कार्य करने वाले कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कार्यालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रखा जाना सुनिश्चित करें । स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई आदि अत्यावश्यक सेवाओं में लगे अधिकारी और कर्मचारी पूर्व के निर्देशों के अनुसार पूर्ववत्त कार्य करते रहेंगे ।