Top Story

खबर गलत है: गोबर कंडे की राख से भूख मिटा रही वृद्धा

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पांढुर्णा द्वारा जानकारी दी गई है कि दैनिक भास्कर समाचार पत्र में दिनांक 15 अप्रैल को “गोबर कंडे की राख से भूख मिटा रही है” शीर्षक से प्रकाशित समाचार का तहसीलदार पांढुर्णा द्वारा मौके में जाकर जांच किया गया। इस दौरान हल्का पंटवारी के साथ ग्रामवासियों एवं तथाकथित पीड़िता के परिजनों, सरपंच व ग्राम कोटवार के समक्ष पूछताछ की भी गई और पंचनामा तैयार किया गया। एस.डी.एम.तथा एस.डी.ओ.पी. पांढुर्णा भी मौका स्थल पर जाकर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया गया। जिसमें वह खबर पूर्णत: असत्य व झूठी पाई गई।

तहसीलदार पांढुर्णा ने अपने रिपोर्ट में बताया कि ग्राम भटेवाडी ग्राम पंचायत चिचखेड़ा तहसील पांढुर्णा में पहुंचकर ग्रामवासियों से चर्चा भी की गई जिस दौरान उन्हें बताया गया कि उक्त वृध्दा जिसके संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी वह ग्राम उमरखेड़ी तहसील वरूड जिला अमरावती महाराष्ट्र की निवासी है जो 6 माह से ग्राम की निवासी श्री चंद्रभान परतेती के यहां आई हुई है जो उसकी दादी है। जो उसकी देखरेख एवं सेवा तथा भोजन आदि श्रृध्दा के साथ करते है। श्री चंद्रभान को बी.पी.एल. राशन कार्ड प्राप्त है और उक्त राशन कार्ड में उन्होंने 3 माह का राशन भी प्राप्त किया है।

उक्त वृध्दा की नातिन प्रतिभा अपनी दादी की सेवा कर रही है और भोजन आदि भी देती है। तहसीलदार द्वारा जानकारी दी गई है कि समाचार में वर्णित तथ्य एवं फोटो में दिखाये गये तथ्य गलत व असत्य है। उन्होंने बताया कि रवि चौधरी स्वास्थ्य कर्मचारी नगर पालिका परिषद पांढुर्णा ने न्यायालय में उपस्थित होकर बताया कि उसने अनाज कोटवार के हाथ भेजा व ग्राम में वितरण भी कराया और कहा कि वह पुनियाबाई को कंडे की राख खाते हुये नहीं देखा है। श्रीमती प्रतिभा पति चंद्रभान ने मौखिक रूप से बताया कि ग्राम उमरखेड़ी में दादी के नाम पर 6 एकड़ जमीन है और अभी वह उसकी देख-रेख करने के साथ खिला-पिला भी रही है। वह अभी स्वस्थ है।