Top Story

कलेक्टर कार्यालय में रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों की उपस्थिति की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी

भोपाल: नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा और रोकथाम की दृष्टि से राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाड़ा में कार्यरत 116 तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में से 50-50 प्रतिशत कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार उपस्थिति की व्यवस्था के संबंध में आदेश जारी किये गये है। यह आदेश आगामी 3 मई तक लागू रहेगा।
      कलेक्टर डॉ.शर्मा ने सभी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि रोस्टर के अनुसार कार्यालय में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा जिन कर्मचारियों को कार्यालय में आने से निषेध किया गया है वे शासकीय कार्य के लिये अपने मुख्यालय में रहकर अपने निवास में ही रहेंगे और दूरभाष व संपर्क के सभी माध्यमों पर संपर्क किये जाने पर तत्काल कार्यशील होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि रोस्टर के अनुसार 39 कर्मचारियों को संपूर्ण कार्य दिवस के लिये, 39 कर्मचारियों को 20 से 25 अप्रैल तक के लिये और 36 कर्मचारियों को 27 अप्रैल से 2 मई तक के लिये नियुक्त किया गया है तथा दो महिला कर्मचारियों को 3 मई तक मुख्यालय पर ही निवास करने के निर्देश दिये गये है।