Top Story

सिंधिया का गढ़ जीतने के लिए कमलनाथ की टीम तैयार

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार मात्र 15 महीनो गिराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया से अपनी हार का बदला लेने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस की टीम तैयार हो गयी है। कमलनाथ की यह टीम ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके गढ़ में उन 16 सीटों पर मात देने की तैयारी में है जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस से बगावत के कारण उप चुनाव होने वाले हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्ही के गढ़ में धूल चटाने के लिए एनपी प्रजापति, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह, सुखदेव पांसे, सुरेंद्र सिंह बघेल और सुरेश पचौरी को अपनी टीम में शामिल किया है। 

मुक़ाबला दिलचस्प होगा कमलनाथ Vs ज्योतिरादित्य

मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020 कांग्रेस से ज्यादा कमलनाथ के लिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि उपचुनाव का फैसला या तो कमलनाथ को एक बार फिर मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना देगा या फिर हमेशा के लिए उनके नाम के साथ भूतपूर्व मुख्यमंत्री लग जायेगा। मध्यप्रदेश उपचुनाव 2020 का यह दिलचस्प मुकाबला कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच होगा। क्योंकि मध्यप्रदेश की जिन 24 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें से 16 सीटें ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव क्षेत्र में आती हैं। जबकि 5 सीटें मालवा-निमाड़ और एक एक सीट, शहडोल, भोपाल और सागर संभाग की हैं। जैसा की सभी जानते हैं कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के कारण गिरी थी इसलिए बदला उन्हीं से लिया जाएगा।