कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर दो मरीज़ों की छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय से छुट्टी
छिन्दवाड़ा: कोरोना वायरस कोविड-19 से पॉजिटिव मरीज एवं मृतक किशनलाल के जीजा जितेन्द्र उइके और मृतक की बहन एवं जितेन्द्र उइके और उनकी पत्नी शीलता उइके को कोरोना वायरस से नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद आज जिला चिकित्सालय से छुट्टी दी गई। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस कोविड-19 से पॉजिटिव मरीज श्री किशनलाल की मृत्यु होने पर उनके बहनोई और बहन श्री जितेन्द्र उइके और उनकी पत्नी श्रीमती शीलता उइके की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें 8 अप्रैल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
इस दौरान इन दोनों मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराई गई और तीसरी बार कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें आज जिला चिकित्सालय से छुट्टी दी गई । दोनों मरीजों द्वारा हिम्मत और साहस के साथ बीमारी पर विजय पाने एवं उनके उत्साह को बनाये रखने के लिये ””हम होंगे कामयाब”” और अन्य जागरूकता गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ दोनों व्यक्तियों को करतल ध्वनि के साथ जिला चिकित्सालय से उनके ग्राम माल्हनवाड़ा के लिये रवाना किया गया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश रामटेके, नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही, एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह, सी.एस.पी. श्री अशोक तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी.गोगिया, अन्य चिकित्सक और नागरिकगण उपस्थित थे ।