छिंदवाड़ा में पहला कोरोना पॉजिटिव
छिंदवाड़ा: जिले के केवलारी में एक 36 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह कोरोना से संक्रमित जिला का पहला मामला है। अतिरिक्त कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि युवक की गुरुवार रात जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया। वह इंदौर में नौकरी करता था, जो लॉकडाउन के पहले छिंदवाड़ा आया था। यहां दो दिन ग्राम माल्हनवाड़ा, दो दिन गुलाबरा और दो दिन लालबाग में बिताए थे। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह उसके नमूने जांच के लिए जबलपुर भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली। इसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने उससे मुलाकात करने वाले लोगों की जानकारी लेना शुरू कर दी है।
121 पर पहुंचा आंकड़ा
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 121 पर पहुंच गई, जिसमें सबसे अधिक 89 मामले इंदौर में सामने आए। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल-जबलपुर में गुरुवार रात तक 9-9, उज्जैन 6, शिवपुरी-ग्वालियर-मुरैना में दो-दो और खरगोन-छिंदवाड़ा में एक-एक संक्रमित मिल चुका। प्रदेश में इंदौर में 5, उज्जैन 2, खरगोन में एक की मौत हो चुकी।