लापरवाही बरतने पर एक सहायक शिक्षक (अधीक्षिका) निलंबित
छिन्दवाड़ा:सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एन.एस.बरकडे द्वारा तहसीलदार तामिया के प्रतिवेदन पर आदिवासी कन्या छात्रावास घटलिंगा की सहायक शिक्षक (अधीक्षिका) श्रीमती प्रमिला भारती को पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सहायक शिक्षक श्रीमती भारती का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हर्रई रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही आदिवासी कन्या छात्रावास घटलिंगा में बनाये गये होम कोरन्टाईन में रह रहे लोगों को नियमानुसार भोजन नहीं देने, तहसीलदार तामिया के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने, केन्द्र में रह रहे 3 वर्ष के एक बच्चे की सूचना प्रतिदिन के प्रतिवेदन में नहीं भेजने, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया से मोबाईल पर अभद्रतापूर्वक बात करने और कार्य में लापरवाही बरतने पर की गई है।