विश्वविद्यालयीन परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने के निर्देश
छिन्दवाड़ा : छिन्दवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर.के.मिश्रा ने बताया कि महामहिम कुलाधिपति द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में विश्वविद्यालयीन परीक्षायें लॉकडाउन समाप्ति के पश्चात् आरंभ की जायेंगी। उन्होंने इस संबंध में सभी प्राचार्यो से आग्रह किया है कि वे अपने महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिये निर्धारित पाठ्यक्रमों को अनिवार्यत: ऑनलाइन व्हॉट्सअप, जूम या अन्य एप के माध्यम से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें ताकि महामहिम के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कर समय पर परीक्षायें संपन्न कराई जा सकें। साथ ही परीक्षार्थियों को भी सूचित करें कि वे अपना परीक्षा संबंधी अध्ययन निरंतर जारी रखें तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये राज्य शासन व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिये जा रहे निर्देशों से विद्यार्थियों को अवगत कराये ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से आवश्यक निर्देश प्राप्त होते ही परीक्षा संबंधी आगामी कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी। सामान्यत: परीक्षायें तीन पालियों में संपादित होंगी। परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों के मध्य बहुत ही न्यूनतम अंतराल रहेगा और आवश्यतानुसार प्रश्नपत्रों को निरंतरता और अवकाश दिवसों में भी संपन्न कराया जा सकता।