Top Story

मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना का क्रियान्वयन करने के निर्देश

भोपाल: प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के ऐसे मजदूर जो अन्य राज्यों में फसे हुये है, की तात्कालिक आवश्यकता जैसे भोजन, दवाई आदि के लिये उनके खाते में एक हजार रूपये हस्तांतरित करने की घोषणा गत 15 अप्रैल को की गई है। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में मुख्यमंत्री प्रवासी मजदूर सहायता योजना 2020 तैयार कर इसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किये जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गये है। इन दिशा निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन किया जाना और प्रतिदिन शाम 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप में ई-मेल आई.डी. से प्रतिदेवन भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।
      कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे प्रवासी मजदूरों को लाभान्वित किया जायेगा जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो और योजना प्रारंभ होने की दिनांक को अन्य राज्य में प्रवासी मजदूर हो। योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय कॉल सेंटर द्वारा योजना प्रारंभ होने के दिनांक तक अन्य राज्यों में फंसे हुये व्यक्तियों द्वारा किये गये कॉल से करीब 15 हजार मोबाईल नंबर का डाटा एकत्रित किया गया है। साथ ही जिलों के द्वारा भी ऐसे प्रवासी मजदूरों की कुछ जानकारी विभिन्न स्रोतो से एकत्रित की गई है। यह जानकारी मेप आई.टी. को हस्तांतरित की जायेगी तथा मेप आई.टी. द्वारा मोबाईल नंबर के डी-डुप्लीकेशन की कार्यवाही के साथ ही उपलब्ध मोबाईल नंबरों को मोबाईल टॉवर के आधार पर उनकी लोकेशन का पता लगाकर राज्य के बाहर के नंबरों को सूचीबध्द किया जायेगा और सूचीबध्द मोबाईल नंबरों को जिलेवार विभाजित कर यह सूची जिले के कलेक्टर को उपलब्ध कराई जायेगी। मेप आई.टी. से डाटा प्राप्त होने के बाद कलेक्टर द्वारा संबंधित मोबाईल नंबरों पर कॉल करवाकर संबंधित व्यक्ति के नाम पिता का नाम, ग्राम/निकाय, ब्लॉक, तहसील व जिला सहित पूरा पता, मोबाईल नंबर, आधार नंबर, समग्र आई.डी., आई.एफ.एस.सी. सहित बैंक अकाउंट विवरण और जहां फंसे हैं, वहां क्या व्यवसाय कर रहे थे आदि की जानकारी प्राप्त की जायेगी। योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों की जानकारी सत्यापित होने पर संबंधित व्यक्ति को उसके बैंक खाते में राशि अंतरित की जायेगी अथवा किसी ई-वॉलेट जैसे पेटीएम, फोनपे, योनो आदि के माध्यम से भुगतान किया जायेगा।