MY HOSPITAL की 2 नर्सों की मौत, एक नर्स छिंदवाड़ा की, दूसरी कोरोना संदिग्ध
इंदौर। इंदौर के एमवाय अस्पताल में पदस्थ 2 नर्सों की मंगलवार रात मौत हो गई। इसमें से एक 55 वर्षीय नर्स कोरोना वायरस संदिग्ध थीं, 55 साल की नर्स को सर्दी, खांसी और बुखार होने पर चेस्ट वार्ड में भर्ती किया गया था। कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। वे एमवाय अस्पताल के ही चेस्ट वार्ड में भर्ती थीं और उन्हें यहीं पर क्वारंटाइन किया गया था। अभी जांच रिपोर्ट आना बाकी है। डॉ पीएस ठाकुर ने इसकी पुष्टि की। वहीं दूसरी नर्स की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी नर्स जिसकी की हार्ट अटैक से मौत हुई है वह छिन्दवाड़ा की रहने वाली है। उसका नाम पिंकी भारती उम्र लगभग २५ वर्ष, पिता संजय भारती निवासी ग्राम पालाचौरई जिला छिंदवाड़ा है। नर्स पिंकी के पिता से बातचीत में उन्होंने बताया की उन्हें अस्पताल की तरफ से उनकी बेटी की मृत्यु की सूचना दी गयी है और बताया गया की उनकी बेटी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। हालाँकि जब तक जाँच रिपोर्ट न आ जाये कुछ कहा नहीं जा सकता।
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 923 पहुंच गई है। 52 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं 72 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। शहर में 799 मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। मंगलवार को जांचे गए सैंपलों में आठ नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों में एमवाय अस्पताल के ब्लड बैंक का एक लैब अटेंडेंट भी है। कुछ दिनों पहले यहां से एक अन्य कर्मचारी भी पॉजिटिव मिला था। इसके बाद आधे स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया था।
मेडिकल कॉलेज की लैब में नई आरएनए मशीन इंस्टॉल की जा रही है। इस मशीन से सैंपल जांचने की क्षमता भी बढ़ जाएगी। वहीं जो काम पहले मैनुअली किया जा रहा था वह अब ऑटोमैटिक हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 4094 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 923 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि नई मशीन इंस्टॉल होने की प्रक्रिया चालू थी। इस कारण कुछ सैंपलों की जांच रिपोर्ट मंगलवार रात तक प्राप्त नहीं हुई।
Source – bhopalsamachar.com