Top Story

लॉकडाउन 5.0: क्या जून में खुल रहे हैं ब्यूटी पार्लर और सैलून? यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

क्या जून में खुल रहे हैं सैलून और ब्यूटी पार्लर? - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM: @NEHAAYUSHSAHIL क्या जून में खुल रहे हैं सैलून और ब्यूटी पार्लर? 

इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस जारी कर दी है, जो 1 जून से 30 जून तक रहेगा। अगर आप पिछले कई दिनों से ब्यूटी पार्लर या सैलून बंद होने के कारण परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने पार्लर और सैलून को खोलने की इजाजत दे दी है। बता दें कि 31 मई को लॉकडाउन 4.0 समाप्त हो जाएगा।

सरकार ने कहा कि 30 जून तक केवल कंटेनमेंट जोन में ही पाबंदी रहेगी और इन जोनों के बाहर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित क्रियाकलापों को खोला जाएगा। सोमवार(एक जून) से लागू होने वाले केंद्रीय गृहमंत्रालय की ओर से इस नए आदेश में नए दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया है। 

लॉकडाउन 5.0 गाइडलाइंस के तहत इसे तीन फेज में खोला जाएगा। पहले फेज में 8 जून से धार्मिक स्थल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, रेस्टोरेंट, और होटल खोलने की इजाजत दी जाएगी।

– कंटेनमेंट जोन में सख्ती लागू रहेगी

– रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक देशभर में कर्फ्यू रहेगा

1 जून से देश अनलॉक होना शुरू होगा:

– जुलाई में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग खुलेंगे, लेकिन निर्णय राज्य सरकारों को लेना होगा
– देश में कहीं भी जाने पर अब रोक नहीं, किसी पास की जरुरत नहीं
– घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना जरूरी
– दुकानों पर 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी
– शादी में 50 और शमशान घाट में 

इन पर अभी भी है पाबंदी:

– राजनीतिक रैलियों पर रोक रहेगी
–  अभी दिल्ली में मेट्रो नहीं चलेगी
– सिनेमा हॉल बंद रहेंगे
– स्वीमिंग पूल नहीं खुलेंगे

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

कोरोना से जंग : Full Coverage