सब्जी मंडी गुरैया में 500 त्रिकटु चूर्ण के पैकेटों का वितरण
छिन्दवाड़ा: कोरोना से डरना नहीं कोरोना से लड़ना है, इस बात को सार्थक करते हुये कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में आयुष विभाग कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत सभी व्यक्तियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियों का लगातार वितरण कर रहा है। इसी तारतम्य में आज एसडीएम श्री अतुल सिंह की उपस्थिति में सोशल दूरी का पालन करते हुये सब्जी मंडी गुरैया में लगभग 500 त्रिकटु चूर्ण के पैकेटों का वितरण किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. किशोर गॉडबैल ने बताया कि आयुष विंग प्रभारी डॉ. प्रियंका धुर्वे, एमडी काय चिकित्सा डॉ.नितिन टेखरे, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र मरावी और उनकी टीम के चिकित्सक व कर्मचारी सर्वश्री भूपेंद्र पटले, संतोष पन्द्राम, रिंकू साहू, राम राव आदि के द्वारा मंडी सचिव को 500 त्रिकटु चूर्ण पैकेट दिये गये। साथ ही काढ़ा बनाने की विधि बताते हुये सोशल दूरी, श्वसन स्वछता, हाथो की सफाई आदि के विषय में जागरूक किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली और सब्जी मंडी व्यापारी संघ के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।