Top Story

यूं ही नहीं मीरा राजपूत पर फ़िदा हो गए थे शाहिद कपूर, शादी से पहले इन 5 बातों पर दिया था ध्यान

NBT

यूं तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल्स मे से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं जब उन्होंने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत के साथ शादी करने का फैसला किया तो उनके फैंस के साथ बॉलीवुड गलियारे की नामचीन हस्तियां भी यह खबर सुनकर चौंक गए थे। जी हां, शाहिद की शादी की जितनी फैंस को एक्ससाइटमेंट थी उससे कई ज्यादा होने वाली दुल्हनियां को जानने के लिए बेताब थे।

सभी के मन में मीरा कपूर को लेकर एक ही सवाल था कि क्या वो बी-टाउन के इस गैल्मर में फिट हो पाएंगी या नहीं? लेकिन मीरा ने इन्हीं सब बातों को विराम लगाते हुए अपने देसी अंदाज से हमारा दिल जीत लिया। मीरा की बातों का ऐसा ही कुछ असर शाहिद कपूर भी हुआ था जब वो पहली मुलाकात में उनसे बातचीत के दौरान वक्त ही भूल गए थे। यही नहीं, मीरा को देखकर उनके मन में एक ही बात आई कि वह दोनों शायद एक साथ 15 मिनट भी नहीं बैठ पाएंगे, लेकिन हुआ उसका उल्ट ही। लेकिन शाहिद ने मीरा को पसंद करते वक्त कई बातों का ध्यान रखा था, जो शायद आने वाले समय में आपके भी काम जरूर आएंगी। बॉस को खुश करने के 7 बेहद आसान तरीके

NBT

शादी से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान…

1. वोग मैगजीन से बातचीत करते हुए शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया था उन्होंने बताया कि पहली मुलाकात में हम दोनों एक-दूसरे से 7 घंटे तक बातें करते रहे थे। बातों ही बातों में वक्त इतनी तेजी से बढ़ रहा था कि उन्हें पता ही नहीं चला कि वह दोनों करीब 7 घंटे से एक-दूसरे के साथ हैं। जी हां, अगर आप भी अपने हमसफ़र की तलाश में किसी से मिलने जा रहे हैं तो इस बात का पूरा ख्याल रखिए कि पहली मुलाकात बहुत मायने रखती है। ऐसे में घबराइए मत बल्कि सामने वालों को कम्फर्टेबल फील कराते हुए उनसे ढेर सारी बातें करें।

NBT

2. शाहिद और मीरा शादी से पहले एक-दूसरे को ज्यादा नहीं जानते थे। लेकिन इसके बाद भी दोनों ने एक-दूसरे के साथ ढेर सारी बातें शेयर कीं। हो सकता है आप दोनों ही एक-दूसरे काे पहले से नहीं जानते हों, लेकिन आप चाहें तो एक-दूसरे के साथ खुलकर बातचीत कर सकते हैं। एक-दूसरे को चाय-कॉफी ऑफर करें। लेकिन इस बात का ख्याल जरूर रखें कि सामने वाले की पसंद-ना पसंद क्‍या है? रियल लाइफ में बेहद रोमांटिक हैं ‘पाताल लोक’ के ‘हथौड़ा त्यागी’, आपके भी काम आ सकती हैं उनकी ये Tips

NBT

3. अगर आपको सामने वाली कुर्सी पर बैठा इंसान मन ही मन में भा गया है तो उसके साथ अपने फ्यूचर प्लान डिस्कस करने से जरा भी कोताही न बरतें। कभी -कभार शुरूआत में सभी बातों को क्लियर होना ज्यादा सही होता। शाहिद और मीरा के बीच भी कुछ ऐसी ही बॉन्डिंग थी। मीरा शादी के बाद घर और बच्चों को संभालना चाहती थीं। वह नहीं चाहती थीं कि उन पर सिनेमाई जगत की जरा भी चकाचौंध पड़े।

NBT

4. अगर आपका उनसे पहले किसी के साथ रिश्ता था, तो आप उसे बताने में जरा भी हिचकिचाहट न करें। अपने ब्रेकअप के बारे में उनसे खुलकर बात करें। लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ऐसा पहली मुलाकात में न हो। जी हां, जब तक आप उन्हें अच्छे से जान नहीं लेते तब तक ना कोई पर्सनल सवाल पूछें और न ही अपने लव अफेयर्स के बारे में उन्हें बताएं। हम इस बात को नहीं जानते कि वो इन सब बातों पर कैसे डील करेंगे।

NBT

5. अपने होने वाले पार्टनर को इस बात का एहसास जरूर दिलाएं कि घर संभालने की जिम्मेदारी में आप उनका भरपूर साथ निभाएंगे। जी हां, पार्टनर को केयरिंग होने का एहसास कराना बहुत जरूरी है। एक खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए आप दोनों का ही एक-दूसरे के प्रति केयरिंग और समर्पित होना होगा।