Top Story

आज 6 मरीजों के कोरोना वायरस सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली

छिन्दवाड़ा: जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव और नियंत्रण के लिये कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर मरीजों के सैम्पल जांच के लिये भेजे जा रहे है तथा अभी तक 358 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे जा चुके है। इन सैम्पलों में 317 मरीजों के सैम्पल नेगेटिव आ चुके है तथा आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 6 मरीजों के सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मृतक श्री किशनलाल के पिता श्री रमेश इवनाती की छठवीं बार में नेगेटिव रिपोर्ट आई है तथा नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित मृतक श्री किशनलाल के दोस्त श्री गोकुल राठौर की रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आई है। इसके अलावा 4 अन्य व्यक्तियों की कोरोना वायरस सैम्पल की रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में विगत 18 दिनों से कोविड-19 का कोई भी पॉजीटिव केस नहीं आया है।