Top Story

95 दिन बाद छिंदवाड़ा आ रहे कमलनाथ, बीजेपी ने की क्वारंटीन करने की मांग

NBT
हाइलाइट्स

  • 95 दिन बाद मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं पूर्व सीएम कमलनाथ
  • छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ भी पिता के साथ आएंगे
  • बीजेपी नेताओं ने दोनों को छिंदवाड़ा पहुंचते ही क्वारंटीन करने की मांग की
  • बीजेपी के छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष ने कमलनाथ को लिखी चिट्ठी

छिंदवाड़ा।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) एवं उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ (Chhindwara MP Nakulnath) के मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले ही यहां राजनीतिक गरमाहट बढ़ गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू (Chhindwara BJP President) ने कमलनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे दिल्ली एवं भोपाल के रेड जोन से छिंदवाड़ा ग्रीन जोन में आ रहे हैं। इसलिए अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद 14 दिन अपने शिकारपुर स्थित निवास पर क्वारंटीन रहें। बीजेपी नेताओं ने जिले के कलेक्यर को ज्ञापन देकर भी यही मांग की है।

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकुर शुक्ला एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोपली ने कलेक्टर (Chhindwara Collector) को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया है कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार रेड जोन से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे क्वारंटीन कराना अनिवार्य है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके पुत्र सांसद नकुल नाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। कलेक्टर दोनों नेताओं को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटीन में भेजना सुनिश्चित करें।

NBT

ब्रिटिश ‘जमाती’ को शिवराज सरकार ने भेजा जेल, कांग्रेस सांसद को ऐतराज
नियम सभी के लिए एक समान
जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ को संबोधित पत्र में लिखा है कि जिले में हजारों की संख्या में छात्र, मजदूर तथा अन्य लोग दूसरे जिलों एवं प्रदेशों से छिंदवाड़ा वापस आ रहे हैं। ये सभी लोग 14 दिन का समय क्वारंटीन में बिताते हैं। आप रेड जोन से छिंदवाड़ा आ रहे हैं और आपके कार्यक्रम में शासकीय बैठकों का आयोजन भी शामिल है। यदि आप क्वारंटीन नहीं होंगे तो जनता यह महसूस करेगी कि राजनेताओं के साथ अलग व्यवहार होता है। नियमों का पालन नहीं होने पर अन्य लोग भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं क्वारंटीन होने से इंकार कर सकते हैं, जिससे जिले में अराजकता और महामारी की स्थिति बन सकती है।

NBT

मंत्रिमंडल विस्तार की आहट, भोपाल में डंटे दावेदार, सिंधिया के लोग भी ‘बेचैन’
पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी से भी हुई थी बहस
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी संजय श्रीवास्तव से भी कुछ दिन पूर्व कलेक्ट्रेट मे आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान विवेक बंटी साहू की बहस हुई थी। उस समय भी साहू का कहना था कि श्रीवास्तव भोपाल से आए हैं, इसलिए उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर क्वारंटीन किया जाए। इसी बात पर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ था।

95 दिन बाद छिंदवाड़ा आ रहे हैं कमलनाथ
कमलनाथ और नकुल नाथ 95 दिन बाद मंगलवार को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। कुछ दिन पहले इन दोनों के गुमशुदा के पर्चे भी शहर में लगाए गए थे।

Source