किशनलाल के पिता की चौथी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, यह खबर प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अब इसे लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के कंसल्टेंट से सलाह मांगी गई है, ताकि उसका उपचार सही तरीके से किया जा सके।
छह नर्स सहित दो संदिग्धों के सैंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे
इसके अलावा अस्पताल की छह नर्स सहित दो संदिग्धों के सैंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। जिले में सबसे पहले इंदौर से छिंदवाड़ा आया एक युवक किशनलाल पॉजिटिव मिला था। दो दिन तक चले इलाज के बाद किशनलाल की मौत हो गई। उसकी मृत्यु के बाद मृतक के परिजनो के सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे गए थे तो बुजुर्ग पिता की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
इसके बाद से ही उन्हें आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। तीन अप्रैल से चल रहे इलाज के दौरान अब तक चार बार बुजुर्ग के सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजे गए। जहां चारों बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लगातार पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारी चिंतित हैं। जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. सुशील दुबे ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के कंसल्टेंट को एक पत्र लिखकर बुजुर्ग की लगातार आ रही पॉजिटिव रिपोर्ट को लेकर सलाह मांगी गई है।