छिंदवाड़ा कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा का तबादला, सौरव कुमार सुमन नए कलेक्टर
छिंदवाड़ा: आज जारी हुए आदेश में कुल छह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बदले गए। इसमें छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और सिवनी के कलेक्टर शामिल है। डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा को छिंदवाड़ा से हटाए जाने का मूल कारण तो बाद में पता चलेगा परंतु लॉक डाउन के दौरान डॉक्टर श्रीनिवास का तबादला कई सवाल खड़ा करता है।
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक ई-1/126/2020/5/एक के अनुसार 2003 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉक्टर श्रीनिवास शर्मा को छिंदवाड़ा कलेक्टर के पद से हटाते हुए सचिव मध्य प्रदेश शासन के पद पर अटैच किया गया। उनके स्थान पर 2011 बैच के आईएएस अफसर श्री सौरभ कुमार सुमन अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।
भोपाल कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव को हटाया, कवींद्र कियावत नए कमिश्नर
सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक ई-1/128/2020/5/एक के अनुसार 1992 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव कमिश्नर भोपाल को सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है। 2000 बैच के आईएएस अधिकारी श्री कवींद्र कियावत सदस्य सचिव मध्य प्रदेश खाद्य आयोग भोपाल एवं प्रभारी कमिश्नर रेशम मध्य प्रदेश को कमिश्नर भोपाल बनाया गया है।
बुरहानपुर कलेक्टर राजेश कुमार कौल हटाए, प्रवीण सिंह अढायच नए कलेक्टर
2007 बैच के आईएएस अफसर श्री राजेश कुमार कौल को कलेक्टर भोपाल के पद से हटाकर अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है। उनके स्थान पर 2012 बैच के आईएएस अफसर श्री प्रवीण सिंह अढायच कलेक्टर सिवनी को कलेक्टर बुरहानपुर बनाकर भेजा गया है।
सिवनी के नए कलेक्टर का नाम डॉक्टर फटिंग राहुल हरिदास
श्री प्रवीण सिंह को सिवनी से बुरहानपुर कलेक्टर बनाए जाने के बाद सिवनी कलेक्टर का पद रिक्त हो गया। 2012 के आईएएस अफसर डॉक्टर फटिंग राहुल हरिदास अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार गारंटी परिषद भोपाल तथा अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (अतिरिक्त प्रभार) को सिवनी कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।