Top Story

रंगमंच एक सामाजिक प्रक्रियाः आलोक चटर्जी

Publish Date: | Sun, 31 May 2020 07:23 AM (IST)

नाट्यगंगा ऑनलाइन एक्टिंग की पाठशाला का चौथा दिन

छिंदवाड़ा। रंगमंच एक समाजिक प्रक्रिया है, जो समाज का आइना होती है। रंगमंच समाज की जरूरत है। वर्ममान समय में रंगमंच युवाओं को सकारात्मक कार्य से जोड़ता है। नहीं तो वे किसी गलत गतिविधियों में लिप्त हो सकते हैं। छिंदवाड़ा जिले की नाटय संस्था नाटयगंगा के आयोजन ऑनलाइन एक्टिंग की पाठशाला के चौथे दिन मध्यप्रदेश नाटय विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने रंगमंच और समाज के अंतसंबंध पर यह बात कही। शनिवार को 44 कलाकारों ने प्रषिक्षण प्राप्त किया। जिन्हें एक अच्छा अभिनेता या अभिनेत्री होने के लिए क्या करना चाहिए। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एवं मप्र नाट्य विद्यालय में प्रवेश के लिए किस तरह से तैयारी की जाती है। किसी कस्बे के कलाकार जिसके पास संसाधन उप्लब्ध नहीं है वह भी कैसे स्वयं को अपडेट रख सकता है। एक कलाकार को कौन कौन सी किताबें अवष्य पढ़ना चाहिए। रंगमंच दो पक्षों के बीच चलने वाली प्रकि्‌रया है। एक कलाकार और दूसरा दर्षक। दर्षकों का भी कर्तव्य है कि वे भी टिकिट खरीद कर ही नाटक देखें पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के निर्देशक पंकज सोनी, तकनीकि सहायक नीरज सैनी, मीडिया प्रभारी संजय औरंगाबादकर और वसंत काशीकर भी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित थे।

…………………………………..

दमुआ कांग्रेस ने भाजपा जिला अध्यक्ष पर प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की

दमुआ। कांग्रेस ने भाजपा जिला अध्यक्ष पर प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग की है। जुन्नाारदेव विधानसभा के विधायक सुनील उइके और कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष गुरुचरण खरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद निरापुरे की उपस्थिति में अनुसूचित जाति विभाग ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार बंधुओं द्वारा जिला एवं प्रदेश से संबंधित समस्याओं पर पूछे गए सवालों के जवाब के दौरान संबोधित किया था जिसे जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा अपनी राजनीतिक दुर्भावना से मनगढ़ंत शब्द आरोपित करते हुए प्रेस नोट रिलीज किया गया। जिससे क्षेत्र का रविदास समाज और समस्त अनुसूचित जाति वर्ग को अपमानित हुआ है। इस घटना से समूचे अनुसूचित जाति समाज में रोष व्याप्त है। अतः हम कांग्रेसी कार्यकर्ता मांग करते है कि संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू पर प्रकरण पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई की जाए। इस आशय की मांग के साथ दमुआ कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग से जुड़े कार्यकर्ताओं ने दमुआ थाना प्रभारी सुमेरसिंह जगेत के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया।इस दौरान अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेश के लखन पंडोले, राजेश नागले, ईशान सातन कर शेखर अतुल एवं अन्नाू बिसंदरे उपस्थित थे ।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source