Top Story

सभी दुकानदार एडवाइजरी का पालन अनिवार्यत: करें-कलेक्टर श्री सुमन

छिन्दवाड़ा:  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन ने सभी दुकान संचालकों से कहा है कि वे कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिये शासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन अनिवार्यत: करें। उन्होंने सभी दुकान/प्रतिष्ठान संचालकों से आग्रह किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग करें, साथ ही दुकान में काम करने वाले लोगों और ग्राहकों को भी अपनी तथा अपने परिवार और आम लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा है कि दुकानदार अपनी दुकान के सामने एक निश्चित दूरी पर घेरे के निशान बनायें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें। सभी दुकानदार अपनी दुकान के प्रवेश द्वार पर हैण्ड सेनेटाइजर रखें, ताकि उसका उपयोग ग्राहकों द्वारा किया जा सके। लोग सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क को अपनी आदत में शामिल करें जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। कोविड-19 से बचाव के लिये अनुशासन तथा नियमों का पालन करते हुये जारी की गई एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करें, क्योंकि शासन-प्रशासन का मुख्य उद्देश्य हर परिस्थिति में कोरोना के संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि दुकानें शाम 5 बजे से बंद करना प्रारंभ कर शाम 6 बजे तक पूर्णत: बंद कर दें ताकि शाम 7 बजे तक सभी अपने-अपने घर पहुंच जायें।