Top Story

इस सिंगर को है शादी से पहले सेक्स करने का पछतावा, जानें यौन संबंध कैसे डालता है रिश्ते पर असर

1/6

‘काश मैंने शादी से पहले सेक्स न किया होता’


'काश मैंने शादी से पहले सेक्स न किया होता'

हॉलिवुड के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव के दौरान यह खुलासा किया कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि वह शादी से पहले सेक्शुअली ऐक्टिव थे। उन्होंने कहा कि ‘जब आप किसी के साथ सेक्शुअली ऐक्टिव होते हैं, तो सेक्स आपको कई चीजों को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूज कर देता है।’ सिंगर ने आगे यह भी कहा कि वह अगर शादी तक रुके होते, तो शायद वह कई ऐसी घटनाओं से बच जाते, जिनके कारण वह हर्ट हुए।

2/6

सेक्स और रिलेशनशिप


सेक्स और रिलेशनशिप

फिजिकल इंटिमेसी कपल के रिलेशनशिप का एक अहम पार्ट होता है। कई कपल्स शादी से पहले इसे लेकर ऐक्टिव हो जाते हैं, तो कई विवाह के बाद ही अपने पार्टनर के साथ सेक्शुअल इंटिमेसी में इन्वॉल्व होते हैं। एक बार रिश्ता जब इस स्टेज पर पहुंच जाए और इसमें इमोशन्स इन्वॉल्व हो जाएं, तब रिलेशनशिप में बदलाव आना शुरू हो जाते हैं।

3/6

पजेसिवनेस और लत


पजेसिवनेस और लत

सेक्स के बाद पार्टनर्स में एक-दूसरे को लेकर ज्यादा पजेसिवनेस देखी जाती है। वहीं एक बार यौन संबंध बनाने पर कई लोगों के लिए यह लत तक बन सकता है। यही वजह है कि रिलेशनशिप में हेल्दी सेक्स लाइफ होना बहुत जरूरी है, जिसका सबसे अहम पार्ट होता है दोनों पार्टनर की सहमति से संबंध बनाना और एक-दूसरे को चीट न करना।

4/6

सेक्स करता है फैसलों को प्रभावित


सेक्स करता है फैसलों को प्रभावित

सेक्स व्यक्ति के फैसलों को भी प्रभावित करता है। ऐसे कई कपल्स दुनियाभर में मौजूद हैं, जो ब्रेकअप के बाद भी आपस की फिजिकल इंटिमेसी को भूल नहीं सके और अलग होने पर भी उन्होंने यौन संबंध बनाना जारी रखे। कई कपल्स ऐसे भी होते हैं, जिनका सिर्फ रिश्ता ही इसलिए चल रहा होता है क्योंकि उन्हें एक-दूसरे से बेहतर सेक्शुअल पार्टनर नहीं मिला होता। ऐसे में अगर वे अलग होने की सोचें भी, तो वे उस पर अमल नहीं कर पाते हैं।

5/6

कैजुअल रिलेशनशिप


कैजुअल रिलेशनशिप

यौन संबंधों को पूरा करने के लिए व्यक्ति वन नाइट स्टैंड या फिर कैजुअल रिलेशनशिप में भी इन्वॉल्व हो जाता है, जो उसे STD के खतरे में डालने के साथ ही, सेक्स की लत को बढ़ा सकता है। इस स्थिति में व्यक्ति कई बार अपने पार्टनर पर भी सेक्स के लिए दबाव बनाता है, फिर चाहे वह कंफर्टेबल हो या न हो।

6/6

यूज किया जाना


यूज किया जाना

व्यक्ति अगर सेक्स के आगे कमजोर हो, तो उसका फायदा उठाया जा सकता है। दुनिया में ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें सेक्स को हथियार बनाते हुए घटनाओं को अंदाम दिया गया।