श्री रमेश इवनाती को उत्साहपूर्ण वातावरण में जिला चिकित्सालय से किया डिस्चार्ज
छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल की उपस्थिति में आज श्री रमेश इवनाती को कोरोना वायरस से पूर्णत: स्वस्थ होने पर उत्साहपूर्ण वातावरण में जिला चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया। जिले में कोरोना वायरस की अंतिम कड़ी टूटने पर ””हम होंगे कामयाब”” गीत के साथ श्री इवनाती पर पुष्प वर्षा करते हुये करतल ध्वनि के साथ उन्हें अस्पताल से विदाई देकर उनके घर पहुंचाया गया।
कलेक्टर श्री सुमन ने इस दौरान कहा कि अभी जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है, किंतु हम सभी को इस संबंध में आवश्यक सावधानी बरतनी होगी और जो गाईड लाईन है उसका पालन करना होगा जिससे इस प्रकार के संक्रमण का खतरा न हो। कोविड संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिये किये गये कार्यो पर उन्होंने मेडिकल टीम व प्रशासनिक टीम को बधाई भी दी। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश बाथम, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. गिरीश रामटेके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मोजेस, सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी. गोगिया, नगर निगम आयुक्त श्री राजेश शाही व एस.डी.एम. श्री अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारी व स्टॉफ उपस्थित थे।