Top Story

हर बच्चा अनमोल’ की उक्ति को मूर्त रूप देकर बच्चों को पहुंचाया गया परिजनों तक "कहानी सच्ची है"

छिन्दवाड़ा: छिन्दवाड़ा जिले के सुरक्षित स्थान इंदौर में निवासरत दो बच्चों को छिन्दवाड़ा जिले के किशोर न्याय बोर्ड से जमानत प्राप्त होने पर हर बच्चा अनमोल’ की उक्ति को मूर्त रूप देकर सुरक्षित स्थान इंदौर से प्राप्त कर आज उनके घर  परिजनों तक पहुंचाया गया। बच्चों की घर वापसी पर उनके परिजनों ने जिला प्रशासन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।
      जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती कल्पना तिवारी रिछारिया ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते देश में अंतर जिला एवं अंतर राज्य सार्वजनिक परिवहन बंद होने से सुधारालय इंदौर में निवासरत बच्चों को अपने घर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बच्चों के परिजनों द्वारा इस संबंध में सूचित किये जाने पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में संचालनालय महिला एवं बाल विकास के निर्देशों के अनुरूप किशोर न्याय बोर्ड से जमानत प्राप्त इन दोनों बच्चों को छिन्दवाड़ा वापस लाने के लिये एक दल गठित किया गया तथा मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुये शासकीय व्यय पर इन दोनों बच्चों को सुधारालय इंदौर के सुरक्षित स्थान से प्राप्त कर उनके घर परिजनों तक पहुंचाया गया।