Top Story

ए.पी.सी. की बैठक संपन्न

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में ए.पी.सी. की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा सेवायें, कृषि अभियांत्रिकी, मत्स्य, सहकारिता एवं दुग्ध संघ से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सुमन ने जिले के कुल कृषि उत्पादन क्षेत्र में रबी, खरीफ, जायद, सिंचित आदि फसलों की जानकारी के साथ ही उनके रकबा और भविष्य में उत्पादन की संभावना के साथ विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष के उत्पादन पर चर्चा की। उन्होंने  बीज, उर्वरक, भंडारण व वितरण, उत्पादकता, बीज की मांग एवं उपलब्धता, उर्वरकों के अग्रिम उठाव के साथ उर्वरकों की अमानकता पर की गई कार्यवाही, फसल बीमा, स्वाईल हेल्थ कार्ड, ऋण माफी, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के अंतर्गत नर्सरियों की जानकारी, मनरेगा के अंतर्गत नर्सरी अधोसरंचना एवं पौधा उत्पादन, किसानों की निजी भूमि पर फलोद्यान, उद्यानिकी रकबा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने पशु पालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी, मत्स्य, सहकारिता और दुग्ध उत्पादन पर चर्चा करते हुये विगत वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष की प्रगति तथा लक्ष्य प्राप्ति के साथ नवाचार पर चर्चा करते हुये कृषि और कृषि से संबध्द क्षेत्रों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि पुराने किस्म के बीज के स्थान पर नई वैरायटी के बीज के उपयोग के लिये किसानों को प्रेरित करें। साथ ही कृषि यंत्रों को चलाने की ट्रेनिंग पर विचार करें। उन्होंने समय पूर्व खाद, बीज की उपलब्धता पर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।