Top Story

सबको रुला रहा ऐक्टर का यह वायरल विडियो, जिंदगी से जुड़ी कई बातों का कराता है अहसास

NBT

ऐक्टर्स को अक्सर उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी के कारण याद किया जाता है, लेकिन इस दौरान सब यह भूल जाते हैं कि वे भी इंसान हैं और उनके आसपास की दुनिया भी आम लोगों जैसी ही है, जिसे दुख और सुख दोनों देखने पड़ते हैं। कई बार इंटरव्यू में उनके नेचर के इस साइड की झलक देखने को मिल जाती है और जब ऐसा होता है, तो वो दूसरों के लिए सीखने वाला पल बन जाता है। जीवन से जुड़ी ऐसी ही एक सीख सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में देखने को मिल रहा है, जिसमें हॉलिवुड ऐक्टर कियानू रीव्स मौत से जुड़े एक सवाल का जवाब देते दिखाई दे रहे हैं।

यह विडियो इस दौरान का है जब यह ऐक्टर अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए एक चैट शो में गया था। शो के होस्ट ने उन्हें टीज करने के इरादे से मजाकिया लहजे में सवाल किया था, ‘आपको क्या लगता है कियानू रीव्स हम जब मर जाते हैं तो क्या होता है?’ इसका जवाब देने के लिए पहले तो ऐक्टर ने लंबी सांस ली और फिर कहा, ‘मुझे पता है कि जो लोग हमसे प्यार करते हैं, वो हमारे गुजर जाने के बाद हमें बहुत याद करेंगे।’ यह जवाब सुनकर जहां होस्ट नि:शब्द हो गए, तो वहीं हॉल ऑडियंस की तालियों से गूंज उठा। वैसे आपको बता दें कि यह क्लिप सबसे पहले साल 2019 में सामने आई थी, लेकिन अब यह दोबारा वायरल हो रही है।

कियानू ने जो कहा वह जीवन की वास्तविकता है। कई परिवार इस दुख से गुजरें हैं, जब उन्होंने अचानक ही ऐसे शख्स को खो दिया जिससे वह काफी प्यार करते थे। यह हमें जिंदगी को जीने का नया नजरिया सिखाता है।

कल का क्या पता
आपको नहीं पता कि कल क्या होने वाला है। ऐसे में क्यों न आज को ही खुलकर और पूरी तरह जिया जाए।

अपनों का प्यार
अपनों से प्यार है तो उसे जताने में क्या हर्ज है। कई बार लोग जिंदगीभर के इस पछतावे में रह जाते हैं कि जो उनके दिल के करीब था, उससे वह प्यार तक नहीं जता पाए। यह व्यक्ति कोई भी हो सकता है। आपका दोस्त, गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड, पति/पत्नी, रिश्तेदार या फिर परिवार का सदस्य, इसलिए अपना प्यार जताने में हिचकिचाएं नहीं।

पत्नी के लिए जीना चाहते थे Irrfan Khan, दूसरों के लिए भी पेश कर गए अच्छा पति और पिता बनने की मिसाल

लिस्ट को करें पूरा
विश तो सभी की होती है, बस फर्क इतना है कि कोई उसे पूरा करता है, तो किसी की ख्वाहिशें अधूरी ही रह जाती हैं। क्यों न कुछ चुनिंदा लोगों की तरह आप भी विश लिस्ट बनाएं और धीरे-धीरे ही सही उसे पूरा किया जाए?

बचत लेकिन कितनी
कई लोग बचत के नाम पर कंजूसी से भरा जीवन जीते हैं। बचत करना तो अच्छा है लेकिन क्या इसके लिए अपनी खुशहाल जिंदगी से समझौता करना सही है? बेहतर है कि आप अपने वेतन को इस तरह बांटे जो सेविंग करने के साथ आपको रोज के जीवन में भी खुशी और आराम से जीने का मौका दे।

यूं ही नहीं इरफान खान से सबको था खास लगाव, उनके व्यक्तित्व से सीखी जा सकती हैं ये बात

परिवार के लिए समय निकालना
अक्सर हम लोग काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि अपने परिवार के लिए ही समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में अगर कोई हमारा करीबी गुजर जाए, तो पास में सिर्फ रिग्रेट रह जाता है। यह न भूलें कि काम अपनी जगह है और परिवार अपनी जगह। दोनों को पर्याप्त समय दें।