हितग्राही महिला श्रीमती गिराजाबाई के संबंध में प्रकाशित समाचार वास्तविक तथ्यों से परे और भ्रामक
छिन्दवाड़ा: जिले के जुन्नारदेव अनुविभाग के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री रोशन राय ने बताया कि विकासखंड जुन्नारदेव के ग्राम नजरपुर की हितग्राही महिला श्रीमती गिराजाबाई पति सेवकराम के बैंक खाता क्रमांक-2957951895 में राज्य शासन की पेंशन योजना के अंतर्गत माह अप्रैल और मई 2020 में 600 रूपये प्रतिमाह की दर से 1200 रूपये की राशि जमा की जा चुकी है। हितग्राही महिला को वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में पात्रता के अनुसार प्रतिमाह अनाज प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंत्योदय योजना पर शासन द्वारा वर्ष 2018 से रोक लगा दिये जाने से हितग्राही महिला को इस योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 35 किलो अनाज का लाभ दिया जाना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रों में हितग्राही महिला के संबंध में प्रकाशित समाचार वास्तविक तथ्यों से परे है और भ्रामक है।