Top Story

जिले के शेष विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल का भुगतान तुरंत करने का अनुरोध

छिन्दवाड़ा: म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने जिले के 26 मई तक बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि तुरंत बिजली बिल का भुगतान करें, अन्यथा कंपनी उनके विद्युत कनेक्शन काटने के लिये स्वतंत्र होगी जिसके लिये संबंधित उपभोक्ता स्वयं उत्तरदायी रहेंगे। उल्लेखनीय है कि जिले में कंपनी के 7 संभागों के 5 लाख 23 हजार 533 उपभोक्ताओं में से केवल एक लाख 37 हजार 879 उपभोक्ताओं ने ही मई माह में बिजली के बिल जमा किये हैं।
       म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता (संचा.) (संधा.) ने बताया कि माह अप्रैल और मई में उपभोक्ताओं के कनेक्शन की मीटर रीडिंग कोविड-19 के कारण नहीं हो पाई थी और उपभोक्ताओं को अप्रैल माह की औसत खपत के आधार पर बिजली बिल दिये गये थे। इस वजह से जिले के उपभोक्ताओं से बिजली बिल संबंधी 3 हजार 808 शिकायतें वितरण केंद्रों और एसएमएस/वाट्स-अप के माध्यम से प्राप्त हुई थी जिनका निराकरण कर दिया गया है।