Top Story

संक्रमण से बचने के लिये मास्क का उपयोग अवश्य करें-कलेक्टर श्री सुमन

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने सभी आम जन से अपील की है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिये मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और इसे अपनी आदत में शामिल करें। मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग से संक्रमण का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पेट्रोल पंप, दुकान, आफिस आदि स्थानों पर बिना मास्क लगाये न जाये।
       कलेक्टर श्री सुमन ने सेवा प्रदाताओं से भी आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाये उनकी दुकान, प्रतिष्ठान या आफिस आदि जगहों पर आते है तो संबंधित व्यक्ति को मास्क लगाने के लिये प्रेरित किया जाये और अन्य लोगों को भी मास्क लगाने के लिये कहा जाये, क्योंकि बिना मास्क के संक्रमण का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति कम से कम दो मास्क रखें। यदि मास्क वॉशेबल है तो उसे कपड़ों की तरह धुलकर पुन: उपयोग किया जा सकता है। संक्रमण से बचने के लिये स्वयं के और आम जन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये यह आवश्यक है कि बातचीत के दौरान मास्क नहीं हटायें, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहने हुये भी आवाज स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती है।