Top Story

जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रेल से बिहार तक पहुंचाने के लिये की गई व्यवस्था

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज छिन्दवाड़ा स्थित सीनियर उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास में बनाये गये शेल्टर होम का निरीक्षण किया। इस शेल्टर होम में पुणे में काम कर रहे और छिन्दवाड़ा आये बिहार के 99 प्रवासी श्रमिकों को लॉकडाउन के दौरान रखा गया। इस दौरान उन्हें भोजन, पेयजल, सैनेटाईजर, हैल्थ चेकअप आदि की सुविधायें प्रदान की गई। इन प्रवासी श्रमिकों को आज बसों द्वारा भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा है जहां से वे रेल के माध्यम से सीधे पटना पहुंचेंगे। प्रवासी श्रमिकों के साथ भोपाल तक प्रत्येक बस में एक-एक अनुरक्षक भी भेजा जायेगा।  

कलेक्टर श्री सुमन ने कहा कि हर राज्य के प्रवासी श्रमिकों को उनके राज्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। चूंकि बिहार की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगी है, इसलिये इन प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन से उनके गृह राज्य पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से आग्रह किया कि वे इस व्यवस्था के दौरान किसी से विवाद नहीं करें और शांति बनाये रखें।