Top Story

हैपी मदर्स डे सासू मां!

NBT

मेरी लव मैरिज हुई थी इसलिए ससुराल में अपनी जगह को लेकर मैं काफी परेशान थी। सब मुझे एक्सेप्ट करेंगे या मेरे साथ बाकी बहुओं जैसा बर्ताव होगा या नहीं। या मुझे इग्नोर कर दिया जाएगा। लेकिन ये सारे डर पहली मुलाकात में ही खत्म हो गए। ये सच है कि शादी से पहले हमारे रिश्ते को लेकर काफी टेंशन थी, लेकिन एक बार जब फैमिली ने अपना लिया तो दिल से अपना लिया।

मेरी सासू मां घर के नियमों को लेकर काफी स्ट्रिक्टि हैं। कुछ मेरे हसबैंड ने पहले ही डरा दिया था। लेकिन मुझे उनके साथ कभी कोई परेशान नहीं हुई हैं। क्योंकि मैं उनकी डांट भी बड़े प्यार से खा लेती हूं हंसते हुए। कुछ सबसे छोटी बहू होने का भी फायदा है और कुछ मेरा बेपरवाह रवैया, क्योंकि मैं छोटी-छोटी बातों को दिल पर नहीं लगाती।

काम की वजह से मैं अपनी ससुराल से दूर हूं, लेकिन मुझे याद है कि शादी के बाद हर पहले त्यौहार पर कैसे वो मुझे एक एक चीज याद दिलाती थी। और सबसे बड़ी बात कि अगर मैं बीमार हो जाऊं या कोई भी दिक्कत हो तो वो अपने बेटे को डांटती हैं ये कहकर कि तुम उसका ख्याल नहीं रखते।

हालांकि, जब सासू मां अपना ख्याल नहीं रखती तब मैं भी उन्हें डांट देती हूं पूरे हक से। क्योंकि वो अपने खाने का बिल्कुल ध्यान नहीं रखती।

मेरी सासू मां बहुत अच्छी कुक हैं और नई नई डिशेस बनाने की शौकीन है और मैं खाने की शौकीन। जब भी हम घर जाते हैं वो बड़े चाव से पूछती है क्या बनाए तुम्हारे लिए या फिर कोई भी स्पेशल बिहारी डिश का नाम लेकर पूछती हैं- खाओगी और मैं झट से हां कह देती हूं।

हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव होते हैं औऱ कोई भी परफेक्ट नहीं होता। हमारे रिश्ते में भी ऐसा ही है। लेकिन मुझे जितना प्यार मिला है, उसे देखते हुए मैं बस इतना ही कहना चाहूंगी कि-

‘अगर आप चाहते है कि आपकी सास, आपको बेटी की तरह प्यार दे तो आपको भी एक बेटी बनकर उनको मां जैसा सम्मान देना होगा और उनकी डांट भी खानी पड़ेगी। इसी से तो प्यार बढ़ता है।’

हैपी मदर्स डे सासू मां।

(लेखिका: निशा राय)