Top Story

जन धन बचत खातों से कोरोना राहत राशि का आहरण आज से

छिन्दवाड़ा: जन धन बचत खातों से कोरोना राहत राशि 500 रूपये की दूसरी किश्त की निकासी 4 मई से की जा सकती है । महिलायें पिछले माह की तर्ज पर पाँच दिनों 4, 5, 6, 8 और 11 तारीखों में यह निकासी कर सकती है। इस दौरान बैंकों, एटीएम, कियोस्क/बीसी पॉइंट के सामने भीड़ लगने की संभावना को देखते हुये सभी बैंकों को कोरोना के संक्रमण के विरूध्द एस.एल.बी.सी., केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुये राशि का वितरण करने के निर्देश दिये गये है। इस कार्य में पुलिस और जिला प्रशासन का सहयोग लिया जा सकता है।
      अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सी.पी.नंदेश्वर ने बताया कि महिलायें पहले दिन खाता क्रमांक के अंतिम अंक 0 और 1 नंबर वाले ग्राहकों के खातों में से 500 रूपये आहरित कर सकती है । इसी प्रकार दूसरे दिन 2 और 3, तीसरे दिन 4 और 5, चौथे दिन 6 और 7 एवं पांचवे दिन 8 और 9 आखिरी अंक वाले खातों में से 500 रूपये आहरित कर सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बैंको के सामने अनावश्यक भीड़ नहीं लगायें, क्योंकि खातों में आए पैसे वापिस नही जाएँगे। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि वे बैंकों के सामने  छाँव के लिये टेंट एवं पेयजल की व्यवस्था करें। शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनाए, पेपर टोकन सिस्टम अपनाए, सेनेटाईजेशन का ध्यान रखें, जागरूकता के लिये होर्डिंग्स लगाएँ। सभी दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि ग्राहकों को कोई भी असुविधा महसूस नहीं हो। जिला समन्वयक अपनी शाखाओं और क्रिओस्क/बी सी एजेंट्स के संपर्क में रहें, प्रत्येक बी सी एजेंट न्यूनतम 100 पेमेंट्स प्रतिदिन करें। सरपंच, सचिव, ग्राम कोटवार के संपर्क में रहे एवं निर्बल, असहाय ग्राहकों को उनके घर जाकर पेमेंट करें। अपने कार्य के एक दो फ़ोटो भी व्हाट्सएप्प ग्रुप में डालें । जहाँ पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी होने या उनसे अलग से कमीशन लेने की शिकायत मिले तो उसे तुरंत चेक करें और तत्काल पुलिस थाना, जिला व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को शिकायत करें। उन्होंने सभी जिला समन्वयकों व बैंकर्स से प्रतिदिन की प्रगति, विशेष फोटो आदि एलडीएम के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजने का अनुरोध किया है । उन्होंने ग्राहकों से भी बैंकर्स को सहयोग करने की अपील की है।