लॉकडाउन में मां के लिए Mother's Day यूं बनाएं खास
मदर्स डे पर मां को स्पेशल फील करवाने के लिए लोग स्पेशल गिफ्ट खरीदने से लेकर, उनके साथ लंच या डिनर प्लान करते हैं। हालांकि, लॉकडाउन के कारण ऐसा हो पाना मुश्किल ही है। ऐसे में क्यों न कुछ ऐसा किया जाए जिससे घर में रहते हुए भी मां के दिन को बेहद खास बनाया जा सके। अगर आपको भी ऐसा कुछ करना है, तो नीचे दिए टिप्स काफी काम आ सकते हैं।
हैंड मेड कार्ड
अगर आप बाहर जाकर कार्ड नहीं ले सकते, तो क्या हुआ? आप घर पर ही कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड में मां के लिए अपना प्यार जताने के लिए कुछ बेहद प्यारे कोट्स लिखें। चाहे तो पेपर आर्ट से उसे और क्रिएटिव टच दे सकते हैं। अगर कलर्स नहीं भी हैं, तो पेन से भी आप ड्रॉइंग कर सकते हैं। यह कार्ड दिखावे के लिए नहीं बल्कि आपकी भावनाएं एक्सप्रेस करने के लिए होगा, ऐसे में आपको यह सोचने की जरूरत नहीं कि पेन से लिखने पर कहीं कार्ड बोरिंग न लगे।
लेटर
अगर आप अपनी भावनाएं कम शब्दों में एक्सप्रेस नहीं कर पाते हैं, तो आपके लिए लेटर बढ़िया ऑप्शन रहेगा। अगर आपके पास कलरफुल राइटिंग पेपर नहीं है, तो भी टेंशन की कोई बात नहीं। आप चाहे तो सिंपल वाइट प्लेन पेपर भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इस पर अपने इमोशन्स जाहिर करें और फिर मां को दें। वह यकीनन इसे पढ़ भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगी।
कुकिंग
भले ही कुकिंग में आप कच्चे हों, लेकिन यूट्यूब तो है ना। जी हां, ऑनलाइन कुकिंग विडियो देखें और स्टेप बाय स्टेप चीजें फॉलो करते जाएं। चाहे तो वो डिश बनाएं जो आपकी मां को सबसे ज्यादा पसंद हो। अगर ऐसा नहीं भी कर पाते हैं और कोई सिंपल डिश ही उन्हें लंच या डिनर में परोसते हैं, तो भी वह यकीनन खुश हो जाएंगीं।
फेवरिट मूवी
जब तक आप अपनी मॉम के लिए कुकिंग करें, तब तक क्यों न उनकी फेवरिट मूवी उनके लिए ऑनलाइन प्ले कर दी जाए। अगर ऑप मां से डायरेक्ट उनकी फेवरिट मूवीज के बारे में नहीं पूछना चाहते, तो इसमें आप पापा की मदद ले सकते हैं।
ओल्ड ऐल्बम
पुरानी तस्वीरें देखना किसे पसंद नहीं हैं। आप भी अपने बचपन की कोई ऐल्बम निकालिए और बस बैठ जाइए अपनी मां के साथ। उनसे अपने बचपन की कहानी सुनें या फिर तस्वीर से जुड़े इंसिडेंट के बारे में जानें। ये प्यारी यादें फिर से तरोताजा होने पर उन्हें भी काफी अच्छा महसूस होगा।