Top Story

SDM कार्यालय में कुर्सी के नीचे सांप

जुन्नारदेव: आदिवासी बाहुल्य जुन्नारदेव क्षेत्र में लॉक डाउन के सन्नाटे के बीच अब वन्य जीव भी तफरीह के लिए निकलने लगे हैं। 12 तारीख की सुबह जब जुन्नारदेव एसडीएम के रीडर नारायण सिंह मरकाम जब दफ्तर पहुंचे तो एक अनजान मेहमान उनकी कुर्सी के नीचे इंतज़ार कर रहा था, लगभग 2 मीटर लंबा धामन सांप कुर्सी के नीच कुंडली मारे बैठा था।

कार्यालय खोलने के उपरांत कार्य करने पहुंच रहे रीडर नारायण सिंह मरकाम अचानक उस समय अवाक रह गए कि जब उन्हें अपनी कुर्सी के नीचे कुंडली मारे बैठा धामण साँप दिख गया। सांप को इस तरह देखकर घबरा चुके एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत स्थानीय सर्प विशेषज्ञ अकील खान को बुलवाया, फिर इस 2 मीटर लंबे धामन सांप को पकड़कर समीपस्थ जमकुंडा के जंगलों में जाकर छोड़ दिया है।

जुन्नारदेव के कालीमाटी वन विहार क्षेत्र में एसडीएम से इस कार्यालय के आसपास बड़ी मात्रा में जीव-जंतुओं की उपस्थिति देखी गई है। गत 2 दिनों से इस क्षेत्र में हो रही लगातार तेज और अल्प बारिश के इनके भूमि स्थित बिलों में पानी के प्रवेश कर जाने से संभवत यह जीव जंतु सहित सांप भूमि के ऊपरी तल पर विचरण करने निकल रहे हैं। ऐसे समय पर आम जनता सहित सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है।