Top Story

10 हजार से ज्यादा लोग छिंदवाड़ा वापस पहुंचे

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिले में बुधवार तक अन्य स्थानों से जिला व जनपद पंचायत मुख्यालय में आए 10 हजार 201 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है। जिन श्रमिकों को उनके घर भेजा गया है उसमें जिला मुख्यालय पर आए 8 हजार 563 और सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में आए एक हजार 638 श्रमिक शामिल हैं। श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि अन्य जिलों से आये 3 हजार 393 श्रमिकों को उनके घर भेजा जा चुका है।

इसी प्रकार छिंदवाड़ा जिले के 5 हजार 170 श्रमिकों में से जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा में 682, हर्रई में 633, चौरई में 351, बिछुआ में 93, छिंदवाड़ा में 735, जुन्नाारदेव में 756, तामिया में 482, सौंसर में 104, मोहखेड़ में 437, पांढुर्णा में 310 और परासिया में 587 श्रमिकों को उनके घरों में भेजा चुका है तथा सीधे जनपद पंचायत मुख्यालय में आए एक हजार 638 श्रमिकों में से जनपद पंचायत अमरवाड़ा में 12, हर्रई में 273, चौरई में 17, जुन्नाारदेव में 223, तामिया में एक हजार 57 और परासिया में 56 श्रमिक भी अपने घर जा चुके हैं।