छिंदवाड़ा जिले में आज एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मिले
छिंदवाड़ा: जिले में आज एक साथ 11 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके साथ ही अब जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 20 हो चुकी है। आज मिले इन 11 कोरोना पॉजिटिव में 10 हर्रई और 1 सौंसर का है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी लोग दूसरे प्रदेशों से छिंदवाड़ा लौटे थे। बताया जा रहा है कि यह लोग केरल से वापस लौटे थे, वहां से आने के बाद सभी को क्वारंटाइन किया गया था।
लेकिन अब इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड लाया जा रहा है साथ ही कांटेक्ट हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 43 हो चुकी है। इसमें से 21 व्यक्ति की स्वस्थ होकर लौट चुके है।
छिंदवाड़ा में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 व्यक्तियों की, मृत्यु हो चुकी है, फिलहाल जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 20 है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि अनलॉक 2 में मिली छूट के बाद लोग अपने अपने गृह जिले की ओर वापसी कर रहे हैं। ऐसे समय में जिले के निवासियों को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।