Top Story

बगैर मास्क के घूमने वाले 167 लोगों पर निगम की कार्रवाई

छिंदवाड़ा: नगर पालिक निगम की टीम रोजाना ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो बगैर मास्क के शहर में घूम रहे हैं। जिसको लेकर सोमवार को निगम की टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई में 167 लोगों पर कार्रवाई की गई और इन लोगों पर जुर्माना करते हुए 16 हजार 700 रुपए की राशि वसूल की गई।

नगर पालिक निगम से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह शहर में सोमवार को निगम की टीम द्वारा पूरे शहर में घूम-घूम कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जो बगैर मास्क के शहर में घूमते हुए नजर आ रहे है। सोमवार को की गई कार्रवाई में करीब 167 लोग मिलें जो बगैर मास्क के शहर में घूम रहे थे। इन लोगों पर कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने 16 हजार 700 रुपए का जुर्माना किया। साथ ही रोजाना कार्रवाई की जाएगी।

Source