Top Story

जिले में दो लाख 19 से ज्यादा श्रमिकों को मिला रोजगार

Publish Date: | Thu, 25 Jun 2020 04:13 AM (IST)

फोटो 15

मनरेगा के तहत मिल रहा है रोजगार

छिंदवाड़ा। मनरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन एवं रोजगार उपलब्ध कराने में प्रदेश में छिंदवाड़ा जिला अग्रणी जिलों में शामिल हो गया है। गत एक माह से श्रमिकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है तथा इस एक माह के दौरान जिले में 2 लाख 19 हजार 31 श्रमिकों को 41.52 लाख मानव दिवस रोजगार प्रदान किया गया है। साथ ही मनरेगा योजना में नैनो आर्किड के अंतर्गत हितग्राहियों की आजीविका को भी सशक्त बनाया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि जिले में गत एक माह में मनरेगा योजना के अंतर्गत 90 करोड़ 54 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है। जिसमें मजदूरी पर 74 करोड़ 6 लाख रुपये और सामग्री पर 16.48 करोड़ रुपये की राशि व्यय की गई है। इस राशि से 6 हजार 968 कार्यों को पूर्ण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में आज मनरेगा योजना के अंतर्गत 783 ग्राम पंचायतों में एक लाख 31 हजार 824 श्रमिकों को नियोजित कर रोजगार प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में नैनो आर्किड के अंतर्गत स्व-सहायता समूह के हितग्राहियों के घर के समीप के भूमि पर फलदार पौधों का रोपण कर उनकी आजीविका को सशक्त बनाया जा रहा है। इस योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15 हितग्राहियों का चयन कर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । श्रमसिध्दी अभियान से 15 हजार 986 व्यक्तियों व प्रवासी श्रमिकों को जॉब कार्ड जारी

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि श्रमसिध्दि अभियान के अंतर्गत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों, ग्रामों में एक जून से घर-घर जाकर सर्वे करके प्रत्येक पात्र व्यक्ति या श्रमिक को पात्रता के अनुसार मनरेगा का जॉब कार्ड बनाकर तत्काल प्रदान कर मनरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में अभी तक 15 हजार 986 के जॉब कार्ड अद्यतन किए गए और एक हजार 802 नवीन जॉब कार्ड बनाकर पात्र व्यक्तियों और प्रवासी श्रमिकों को दिए गए हैं।

बाइक की टक्कर लगते ही धू-धू कर जल उठी बाइक

-बाइक सवार दो युवकों को जिला अस्पताल में करवाया भर्ती

छिंदवाड़ा। बिछुआ थाना क्षेत्र के खमारपानी गांव के समीप सड़क पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से आने वाली बाइक को टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया। इस बीच बाइक पर सवार दो युवक सड़क पर गिर गए और देखते ही देखते ही बाइक से आग की लपटे निकलने लगी। तभी राहगीरों ने बाइक सवार दोनों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया। इधर पुलिस ने अज्ञात घायलों का नाम और पता करने में जुटी हुई है। पुलिस भी फरार बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है। बिछुआ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12.30 बजे एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने खमारपानी रोड पर सामने से आने वाली बाइक को टक्कर मार दिया। दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर के कारण एक बाइक में सवार दो युवक सड़क पर गिर गए। तो वहीं बाइक से टक्कर मारने वाला आरोपितमौका पाकर फरार हो गया। इधर दोनों युवकों के बाइक से गिरने के बाद अचानक ही देखते ही देखते ही बाइक में आग लग गई। कुछ ही पल में बाइक पूरी तरह से जल गई। इस बात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल ही दोनों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने फरार आरोपित बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी।……………………….

जिले से भेजे गए 115 सैंपल, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में होगी जांच

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल सहित आस पास के ब्लाक से संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों के बुधवार को सैंपल लिए गए। करीब 115 सैंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल के कोरोना लैब में हुई जांच के दौरान एक मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया था। इस सैंपल को जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह बुधवार को भी जिला अस्पताल सहित ब्लाक स्तर पर कोरोना संदिग्ध मरीज के सैंपल लिए गए। जिसमेंमुख्य रूप से चौरई, अमरवाड़ा, जुन्नाारदेव, परासिया, पांढुर्णा, सौंसर और मोहखेड़ ब्लाक से सैंपल लिए गए। सभी ब्लाक एवं जिला अस्पताल से लिए गए 115 सैंपलों को बुधवार की सुबह जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां जांच होने के बाद आने वाले रिपोर्ट पर ही कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होगी।

हर्रई और सौंसर के कुछ क्षेत्रों को किया गया कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

इन क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज

छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई और सौंसर के कुछ क्षेत्रों को कलेक्टर ने बुधवार को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया। दरअसल इन क्षेत्रों के करीब 11मरीज कोरोना संक्रमित कुछ दिन पहले मिले। जिसके बाद इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए स्थानीय अधिकारियों को व्यवस्था बनाएंजाने के निर्देश दिए गए हैं। हर्रई और सौंसर में दूसरे जिले से आए मरीजों के सैंपलों को जांच के लिए जबलपुर भेजा गया था। जबलपुर से दो दिन पहले आई रिपोर्ट में एक साथ 11 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके चलते एहतियात के तौर पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बुधवार को इन ब्लाकों के कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। जिसमें मुख्य रूप से सौंसर तहसील के छत्रापुर ग्राम में मकान क्रमांक 211 से 220 और187 से 182 के बीच के मकान को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके अलावा हर्रई के ग्राम पंचायत धरमी और ग्राम पंचायत पडरभटा एवं ग्राम पंचायत सूखापुरा के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। साथ ही इन तहसीलों के स्थानीय अधिकारियों को व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source