Top Story

कोविड-19 के योद्धा श्री श्याजी कृष्णन समर्पित भाव से कर रहे हैं जोखिमपूर्ण कार्य

छिन्दवाड़ा: नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिले में कोरोना योद्धा समर्पण भाव से अपनी सेवायें तत्परता से दे रहे हैं। ये योद्धा एक ओर कोविड-19 कोरोना वायरस के प्रति व्यक्तियों में व्याप्त भय को दूर कर उन्हें साहसी और हिम्मती बना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वयं स्वस्थ रहकर दूसरों को भी स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। इन्हीं योद्धाओं में से एक जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा के कोविड आईसोलेशन वार्ड में मरीजों की सेम्पलिंग का कार्य करने वाले लैब सहायक श्री श्याजी कृष्णन हैं। मरीजों की सेम्पलिंग के कार्य में कोरोना संक्रमण का जोखिम होने के बाद भी लैब सहायक श्री कृष्णन पूरे समर्पित भाव से लगातार बिना किसी अवकाश के अपनी सेवायें दे रहे हैं। उनकी इस सेवा भावना और साहस की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
      प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुशील राठी ने बताया कि जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा के लैब सहायक श्री श्याजी कृष्णन कोविड आईसोलेशन वार्ड में 30 मार्च से लगातार अपनी सेवायें देते हुये समर्पित कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा किट पहनकर अभी तक कोरोना वायरस के लगभग 900 संदिग्ध मरीजों का सेम्पल लिया है जिसमें से 30 पॉजिटिव केस मिले हैं। उन्होंने जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड के अलावा सिंगोड़ी, खिरसाडोह और सौंसर के कोविड-19 मरीजों की सेंपलिंग के साथ ही शासकीय कन्या परिसर और खापाभाट कोरेंटाईन सेंटर छिन्दवाड़ा में भी सेंपलिंग की है। उनके परिवार में उनकी पुत्री आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में अध्ययनरत है तथा अपनी पत्नी और पुत्र को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से बचाने के लिये गत 16 मार्च को ही उन्हें अपनी पुत्री के पास विजयवाड़ा भेज चुके हैं तथा स्वयं अकेले रहकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उनके साहस, हिम्मत और सेवा भाव की प्रशंसा की जा रही है । प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राठी ने श्री श्याजी कृष्णन को स्वास्थ्य विभाग की ओर से बधाई और शुभकामनायें दी हैं।