Top Story

जिले की 20 शराब दुकान संचालित कर रहा आबकारी विभाग

Publish Date: | Wed, 10 Jun 2020 04:11 AM (IST)

आबकारी विभाग ने मंगलवार से शुरू किया दुकानों का संचालन

फोटो- 11

बस स्टैंड स्थित शराब दुकान पर उमड़ी भीड़

छिंदवाड़ा। जिले में संचालित होने वाली शराब दुकान का संचालन मंगलवार से आबकारी विभाग ने शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा जिले की करीब 20 दुकानों को मंगलवार को पहले दिन खोला गया। जिसका संचालन भी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की निगरानी में प्रारंभ कर दिया गया। ज्ञात हो कि शराब ठेकेदार ने दुकान संचालन न करने का पत्र विभाग का सौंपा था। जिसके बाद मंगलवार से ही आबकारी विभाग ने संचालन की व्यवस्था अपने हाथ में रखते हुए शराब दुकान प्रारंभ कर दी। आबकारी अधिकारी इंदर कुमार जामोद ने बताया कि न्यायालय में चले मामले के दौरान शराब ठेकेदार ने विभाग को पत्र लिखकर शराब दुकान न चलाने पर अपनी सहमति दी थी। जिसके बाद शासन के आदेश पर शराब दुकान संचालन का जिम्मा आबकारी विभाग को सौंपा गया। विभाग को सौंपे गए संचालन के बाद मंगलवार को जिले की करीब 20 देशी ओर विदेशी शराब का संचालन सुनिश्चित करते हुए दुकान

सुबह से खोली गई। दुकान खोले जाने और उसका संचालन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इस मामले में श्री जामोद ने बताया कि आबकारी विभाग के पास स्टाफ कम होने के चलते ही जिले की 20 दुकान ही खोली गई। शेष दुकान आने वाले कुछ दिनों में खोले जाने का प्रयास किया जाएगा।

ये दुकान ही खुली जिले में-

जिले में छिंदवाड़ा शहर की बिदेशी दुकान में बस स्टेड, स्टेशन रोड, अमरवाड़ा, परासिया, उमरेठ, जामई, दमुआ, चौरई, सौंसर और पांढुर्णा की विदेशी शराब दुकान खोली गई। साथ ही देशी शराब दुकान में बुधवारी, मोहन नगर, अमरवाड़ा, परासिया, उमरेठ, जामई, दमुआ, चौरई, सौंसर और पांढुर्णा की शराब दुकान का संचालन मंगलवार की सुबह शुरू कर दिया गया।

शारीरिक दूरी का नहीं हुआ पालन-

मंगलवार को जिले भर में शराब दुकान खुलते ही शराबियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच आबकारी विभाग द्वारा दुकान संचालन करने के दौरान शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं करवाया गया। जहां दुकान खुलते ही शराबियों की भीड़ उमड़ पडी और लोग सामाजिक दूरी को दरकिनार करते हुए शराब खरीदते हुए नजर आए। जिसको लेकर विभाग द्वारा भी कोई प्रयास नहीं किए गए।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source