Top Story

21 राज्यों से 3 हजार 997 प्रवासी मजदूर जिले में आए वापस

छिंदवाड़ा। जिले के अन्य राज्यों में गए प्रवासी मजदूरों को छिंदवाड़ा जिले में वापस लाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है तथा जिले में 27 अप्रैल से 9 जून तक 21 राज्यों से जिले के 3 हजार 997 प्रवासी मजदूर जिले में वापस आ चुके हैं। इसमें 2 हजार 157 बस से, एक हजार 284 ट्रेन से और 556 अन्य साधनों से आये प्रवासी मजदूरों की संख्या शामिल है।

श्रमिक ट्रांजिट सेंटर के नोडल अधिकारी ने बताया कि तेलगांना राज्य से 778, महाराष्ट्र से एक हजार 787, राजस्थान से 56, गुजरात से 558, आंध्रप्रदेश से 158, केरल से 123, छत्तीसगढ़ से 60, तमिलनाडु से 169, हरियाणा से 31, बिहार व उड़ीसा से 6-6, पंजाब से 10, कर्नाटक से 195, उत्तरप्रदेश से 24, उत्तराखंड व मेघालय से 2-2, जम्मू और कश्मीर से 12, दिल्ली से 14, पश्चिम बंगाल से 4 और पांडिचेरी व असम से एक-एक प्रवासी श्रमिक लौटकर छिंदवाड़ा वापस आ चुके हैं।