Top Story

बिजली बिल, पेट्रोल, डीजल के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली फोटो 25

Publish Date: | Thu, 25 Jun 2020 04:14 AM (IST)

नारेबाजी के साथ कांग्रेस नेताओं ने सौंपा ज्ञापन

सौंसर। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल ओर भारी-भरकम आ रहे बिल को लेकर बुधवार को सौंसर नगर में कांग्रेस नेताओ ने साइकिल रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नगर कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बेलगांव से विधायक विजय चौरे ने साइकिल से कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली निकालकर नगर भ्रमण कर तहसील कार्यालय में पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सौंसर एसडीएम दीपक कुमार वैद्य को ज्ञापन सौंपा।

बेलगांव से साइकिल पर सवार होकर निकले सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में भाजपा सरकार के विरोध में तख्तियां लेकर चल रहे थे, ग्राम बेलगांव से प्रारंभ हुई साईकिल रैली

मोहगांव चौक, कांग्रेस कार्यालय, बस स्टैंड, चौरे पार्क, होते हुए तहसील कार्यालय पहुंची, इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की कथनी और करनी को लेकर साथ ही जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। ज्ञापन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक विजय चौरे ने कहा कि कोरोना की महामारी से जनता की कमर टूट गई है, लोगों की स्थिति बहुत दयनीय और नाजुक है, ऐसी परिस्थिति में प्रदेश,केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल डीजल बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर जनता के दुख तकलीफ परेशानी का मजाक उड़ा रही है।

कमर्शियल माइनिंग के विरोध में 2 जुलाई से राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की अपील

23

कोयला उद्योग में निजीकरण के विरोध को लेकर श्रमिक संगठनों की हुई बैठक

दमुआ। भारत सरकार द्वारा कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ देश के प्रमुख पांच श्रम संगठन बीएमएस, इंटक, एचएमएस, एटक सीटू द्वारा 14 जून को महासंघ के प्रमुख पदाधिकारियों की संपन्ना बैठक में कमर्शियल माइनिंग के विरोध में 2 जुलाई से राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने का आह्वान किया गया है। बुधवार को कन्हान क्षेत्र में पेंच कन्हान पाथाखेड़ा क्षेत्र के पांचों श्रम संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सम्मेलन कन्हान वैली क्लब डुंगरिया में संपन्ना हुआ। सम्मेलन में वेकोलि स्तर के पदाधिकारियों में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसंदरे राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ इंटक के अध्यक्ष एवं विधायक सोहन वाल्मिक एचएमएस के उपाध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, एटक वेलफेयर बोर्ड के सदस्य रामकैरा यादव, सीटू के वेलफेयर बोर्ड सदस्य कामेश्वर राय और प्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान उपस्थित हुए सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राकेश चतुर्वेदी द्वारा की गई। सम्मेलन को सीटू के अमरनाथ सिंह इंटक के दीनानाथ यादव बीएमएस के विजेंद्र सिंह संजय सिंह, एटक के श्रीकांत दयाशंकर सिंह एचएमएस के मनोज ठग ने संबोधित किया। मंच संचालन भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री कुंवर सिंह और आभार प्रदर्शन इंटक के भरत सिंह ने किया। सम्मेलन को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसंदरे ने संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का कमर्शियल माइनिंग रूपी अश्वमेघ के घोड़े को संयुक्त मोर्चा के द्वारा रोकने का आह्वान करते हुए सभी कामगारों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की इंटक के अध्यक्ष सोहनलाल बाल्मिक ने कामगारों से हड़ताल में शामिल होकर राष्ट्रीयकरण को बचाने की अपील किया राजेश सूर्यवंशी रामकैरा यादव ने भी 2 जुलाई से कमर्शियल माइनिंग और चार अन्य मांगों को लेकर होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की अपील की सीटू के कामेश्वर राय और प्रमोद प्रधान प्रदेश महासचिव ने प्रदेश सरकार के द्वारा श्रम कानूनों का सस्पेंशन और कोयला उद्योगों का कमर्शियल माइनिंग के लिए सभी मजदूर संगठनों को एक मंच पर आने के लिए धन्यवाद दिया और कामगारों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की अखिल भारतीय किसान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष शिवदयाल बिसन्दरे ने बताया कि कोयला उद्योग में देश के प्रमुख पांच श्रम संगठनों द्वारा जो 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कोयला उद्योग की प्रमुख पांच मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी काम बंद हड़ताल के लिए 18 जून 2020 को औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 के तहत फार्म एल पर कोयला सचिव भारत सरकार को हड़ताल नोटिस देकर समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है प्रमुख मांगों में भारत सरकार के कमर्शियल माइनिंग संबंधी आदेश को वापस लिया जाए ,कोयला उद्योग में विनिवेश निजी करण आउटसोर्सिंग पर रोक लगाई जाए, ठेकेदारी कामगारों को एसपीसी का वेतन भुगतान किया जाए ,सीएमपीडीआई एल को कोल इंडिया से अलग करने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए और कोल इंडिया के अस्वस्थ कामगारों को 9.4.0 के तहत आश्रित को रोजगार दिया जाए ।

गुरुपूर्णिमा से गायत्री साधकों का 40 दिवसीय अनुष्ठान शुरू

गोष्ठी में आए जिला साधना प्रभारी ने परिजनों को बताया

दमुआ/ नंदन। आध्यात्मिक और सामाजिक दोनो तरह के सरोकारों को सदा प्राथमिकता देने वाले गायत्री परिजन एक बार फिर गुरू पूर्णिमा से चालीस दिवसीय साधना करते हुए पूज्य गुरुसत्ता से सब प्रकार के संकट निवारण की कामना करेंगे। बुधवार नंदन दमुआ गायत्री शक्तिपीठ में आहूत साधकों परिजनों की गोष्ठी में यह बात जिला साधना प्रभारी नरेंद्र हिंगवे ने क्षेत्र के गायत्री परिजनों के बीच कही। कोरोना संकट काल में क्षेत्र के परिजनों द्वारा घर घर संपन्ना यज्ञ अनुष्ठान और उससे भी पहले गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अभियान के माध्यम से लोगों को गायत्री परिवार से जोड़ने के लिए उन्होंने स्थानीय संचालन समिति सदस्यों तथा वरिष्ठ जनों को साधुवाद भी दिया। गोष्ठी में खास तौर पर यह जानकारी दी गई कि बीते दिनों इस क्षेत्र के परिजनों के प्रयासों से 21 सौ घरो में गायत्री मंत्र गूंजे। इस बार कहा गया कि परिजन लोगों को 40 दिवसीय जप साधना अनुष्ठान से भी जोड़े जो गुरू पूर्णिमा से शुरू हो रहा है। गोष्ठी में श्री हिंगवे के अलावा श्री ठाकरे, श्री काले और पुरुषोत्तम साहू भी उपस्थित थे। संयोजक शंकरराव दवंडे ने बताया कि चालीस दिवसीय साधना अनुष्ठान के निमित्त गुरू पूर्णिमा को संकल्प दिलाया जाएगा।

भारी भरकम बिलों के खिलाफ कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

दमुआ। कांग्रेस के दमुआ ब्लाक से जुड़े कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा की सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम एवं बिजली के भारी भरकम आ रहे बिलों के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। दमुआ कांग्रेस ब्लाक कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ता दमुआ थाना पहुंचे थे। यहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमकार सोनी ने सौंपने से पहले ज्ञापन का वाचन किया। ज्ञापन में आमजन को आवागमन में हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय बसों के संचालन की बात भी कही गई। कांग्रेसी नेता पुराना बस स्टॉप से पैदल मार्च करते हुए सामूहिक रूप से पुलिस थाने पहुंचे थे।

आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर कांग्रेस ने किया याद

दमुआ।इंदिरा तिराहे पर कांग्रेस जनों ने वीरांगना रानी दुर्गावती को उनके बलिदान पर याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ज्ञापन और रानी दुर्गावती बलिदान दिवस दोनों ही कार्यक्रमों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दमुआ अध्यक्ष विनोद निरापुरे, नवेगांव पर्यवेक्षक छोटू पाठक, नपा अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, जनपद सदस्य राजेंद्र उइके, नगर अध्यक्ष राजू सोलंकी प्रवक्ता लखन पंडोले,नपा उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर, सेवादल अध्यक्ष मनोज ठाकुर, पार्षद कादिर अली,वरिष्ठ कांग्रेसी आशिक अली भोलूसिग ठाकुर, ओपी सोनी, गुलाम मोहम्मद, खलीलु द्दीन, मनीष उइके ,वीरेंद्र मौर्य, इरशाद खान, अमित कटारिया, एजाज खान मोंटू खान, एवं सुल्तान कादरी आदि उपस्थित थे।

दूषित पेयजल सप्लाई से नाराज वार्ड वासियों ने सौंपा ज्ञापन

जुन्नाारदेव।कोविड-19 की महामारी से परेशान नागरिकों को नगर में पेयजल सप्लाई की समस्या से भी रूबरू होना पड़ रहा है। वार्ड क्रमांक 6 में बीते एक पखवाड़े से नलों में वितरित किए जाने वाले नगर पालिका के द्वारा जल सप्लाई को लेकर नाराज वार्ड वासियों ने नगर पालिका में ज्ञापन सौंपा। वार्ड के नागरिक संतु बंदेवार, आशीष गुप्ता, अनिल सैन ,रोशन मालवीय, पंकज कुमार, अरुण बंदे वार, सुन्नाू खरी ने सौंपे गए ज्ञापन के हवाले से बताया कि नगर पालिका द्वारा जो पेयजल सप्लाई सप्ताह में 1 दिन के अंतराल में की जा रही है उसमें बीते एक पखवाड़े से गंदा पानी प्रदान किया जा रहा है। शहर के कई वार्डों में नगर पालिका द्वारा नल सप्लाई में गंदा पानी दिए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही है। बावजूद इसके शिकायतों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किए जाने से शहर के कई वार्ड के नागरिक नाराज हैं। उक्त ज्ञापन सौंप वार्ड वासियों ने नगर पालिका से शीघ्र जल सप्लाई में स्वच्छ जल वितरण वितरण किए जाने की बात कही है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source